दिल्ली शराब घोटाले के मामले में जेल की हवा खा रहीं भारत राष्ट्र समिति (BRS) की एमएलसी के कविता ने जमानत के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया है। उन्होंने हाई कोर्ट से ईडी और सीबीआई दोनों ही एजेंसियों की गिरफ्तारी से जमानत मांगी है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाई कोर्ट कल (शुक्रवार) के कविता की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा। इससे पहले हाल ही में हाल ही में ट्रायल कोर्ट ने दोनों मामलों में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया था।
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता बीआरएस की एमएलसी हैं। उन पर दिल्ली शराब घोटाले में शामिल होने का आरोप है। ईडी के आरोप के मुताबिक, के कविता, जो कि साउथ ग्रुप नाम के ग्रुप की हेड हैं। उन पर आरोप हैं कि उन्होंने 100 करोड़ रुपए की रिश्वत आम आदमी पार्टी को दिया है। उन्होंने ये पैसे आम आदमी पार्टी के नेता विजय नायर को दिए थे।
इसे भी पढ़ें: मेहसाणा बीजेपी के पेज पर पोर्न वीडियो अपलोड करने वाले की जानकारी पुलिस ने अमरीका से मंगाई
आम आदमी पार्टी और के कविता के बीच ये करार हुआ था कि वो 100 करोड़ रुपए के बदले उन्हें दिल्ली शराब व्यापार में हिस्सेदारी मिलनी थी। इसके साथ ही ईडी ने ये भी खुलासा किया था कि शराब घोटाले से जो पैसा मिला था के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उसका इस्तेमाल गोवा के चुनाव के दौरान किया था।
इसी मामले में उन्हें ईडी ने 15 मार्च को गिरफ्तार कर लिया था। बाद में उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी को पहले सुप्रीम कोर्ट में चैलेंज किया। हालांकि, दांव उल्टा न पड़ जाए, इस डर से उन्होंने अपनी याचिका को खुद ही वापस ले लिया। बाद में राउज एवेंन्यु कोर्ट में जमानत याचिका दायर की, हालांकि, कोर्ट ने उसे खारिज करते हुए उन्हें 9 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।
टिप्पणियाँ