बरेली। इस्लामिक कट्टरपंथी लोकसभा चुनाव में भाजपा का समर्थन करने वाले राष्ट्रवादी मुस्लिम परिवारों के दुश्मन बन गए हैं। बरेली में भाजपा पदाधिकारी एवं समर्थक परिवारों को धमकाने और उन पर जानलेवा हमले के मामले सामने आने से हड़कंप मच गया है। इस तरह की शिकायतें सामने आते ही पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
अच्छी नीतियों की वजह से बरेली में बड़ी संख्या में मुस्लिम परिवार चुनाव में भाजपा का समर्थन करते नजर आए हैं। मुस्लिम समाज के बीच से भाजपा के समर्थन के समर्थन को कट्टरपंथी पचा नहीं पा रहे और खुराफात करने में लगे हैं। बरेली में थाना नवाबगंज के गांव ईंध जागीर निवासी इन्त्याज अहमद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने कट्टरपंथियों के विरोध के बाद भी भाजपा को खुलकर चुनाव लड़ाया है। इस वजह से मीट का धंधा करने वाले गांव के अनीस, आजाद, अनवार, जफ्फार उससे रंजिश मानने लगे।
इन्तियाज के अनुसार, अनीस ने साथियों के साथ मिलकर पहले तो उसकी गाय गायब कर दी। फिर उसके घर आकर पूरे परिवार पर समाजवादी पार्टी को वोट देने के लिए दबाव बनाया। उन्होंने बात नहीं मानी तो अनीस व उसके साथियों ने परिवार पर अवैध हथियारों के साथ हमला बोल दिया। हमले में इन्तित्याज के बेटे उवैस को गंभीर चोटें आईं। हमलावरों ने परिवार को हत्या की धमकी दी है, इससे वे लोग दहशत में हैं। हिन्दू संगठनों ने इन्तियाज के परिवार पर हमले का मामला सामने आते ही पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी। जिसके बाद अफसरों ने थाना नवाबगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए हैं।
बरेली में ऐसी ही घटना थाना सिरौली इलाके में भी सामने आई है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के रामनगर मंडल के अध्यक्ष जाहिद ने पुलिस को बताया कि उन्होनें पार्टी के पक्ष में मतदान के लिए घर-घर जाकर अपील की थी। इससे दूसरे पक्ष के लोग बौखला गए और उनको बुरा अंजाम होने की धमकी दी। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। थाना प्रभारी सिरौली लव सिरोही ने मीडिया को बताया कि जाहिद की शिकायत पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है।
टिप्पणियाँ