मुंबई । छत्रपति संभाजीनगर जिले में एक इंजीनियर युवती का कन्वर्जन कराने और उसके साथ निकाह करवाने के आरोप में तीन लोगों के विरुद्ध सतारा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है। समाचार लिखे जाने तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
पुलिस के अनुसार पीड़िता सतारा इलाके में रहती है। आरोपितों ने उसे पहले प्रेम जाल में फंसाया। उसके बाद उसका जबरन कन्वर्जन भी करवाया गया। इसके बाद उसे काजी के पास ले जाकर उसके कपड़े और बाल जमा करवाए गए । वहां उसे नमाज पढ़ने के लिए भी मजबूर किया गया। बाद में आरोपितों ने खाली बांड पर जबरन हस्ताक्षर कर उस युवती से निकाह कर लिया। इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया। धोखाधड़ी की शिकार होने का एहसास होने पर युवती किसी तरह इनके चंगुल से बचकर शुक्रवार को देर रात सतारा पुलिस स्टेशन में पहुंची और तीनों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया।
आरोपितों की पहचान ताहेर तैयब पठान, तैय्यब शब्बीर पठान और आयशा ताना पठान के रूप में की गई है। छानबीन में पता चला है कि आरोपितों में ताहेर पठान एक बिल्डर है। उसने अपना नाम छिपाकर और खुद को अविवाहित बताकर पीड़िता से दोस्ती की थी। इस मामले में सतारा पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है। इस बीच कुछ दिन पहले सिटी चौक थाने की सीमा में शहर की दो नाबालिग छात्राओं के कन्वर्जन का भी मामला सामने आया था। अब इस ताजा घटना से इलाके के लोगों में तीखा रोष है।
टिप्पणियाँ