इजरायल हमास युद्ध में प्रॉक्सी तौर पर हमास के साथ खड़ा ईरान आखिरकार अब खुलकर सामने आ गया है। ईरान ने इजरायल के साथ डायरेक्ट युद्ध की शुरुआत कर दी है। शनिवार रात उसने इजरायल पर एक साथ 200 से अधिक मिसाइलों और ड्रोन से हमला कर दिया। हालांकि, इजरायल के आयरन डोम डिफेंस ने ईरान के ज्यादातर हमलों को नाकाम कर दिया।
रविवार सुबह से ही पूरे इजरायल में हमले के सायरन बज रहे हैं। ईरानी हमले को लेकर आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने बताया कि हमले की पहली पुष्टि रात 11 बजे हुई। उन्होंने बताया कि इजरायल को पहले से ही इस बात का अंदेशा था कि ईरान किसी भी वक्त हमले कर सकता है। हुआ भी वही। इजरायल ने कहा कि उसके फाइटर प्लेन पहले से ही ईरान के हमलों को जबाव देने के लिए आसमान में उड़ रहे थे।
आईडीएफ का कहना है कि देश के बड़े हिस्से में हमले शुरू होने से पहले देर रात 1:42 बजे के आसपास दक्षिणी इज़रायली समुदायों में सायरन बजना शुरू हुआ। इसके बाद पूरे उत्तर और दक्षिण, येरूशलेम और उत्तरी वेस्ट बैंक के कई शहरों में तेज़ गड़गड़ाहट की आवाज़ें सुनाई दीं। मैगन डेविड एडोम एम्बुलेंस सेवा ने कहा कि उसके चिकित्सक दक्षिणी इज़रायल में एक युवा लड़की का इलाज कर रहे थे, जो कि एक ईरानी ड्रोन के छर्रे के चपेट में आने से घायल हो गई है।
अराद के पास बेडौइन शहर की 7 वर्षीय बच्ची को बेर्शेबा के सोरोका अस्पताल ले जाया गया, जहां उसी हालत गंभीर बताई जा रही है।
इसे भी पढ़ें: ईरान ने हमास को 222 मिलियन डॉलर की दी वित्तीय सहायता, इजरायल पर हमले की सराहना भी की थी
ईरान ने हमले की पुष्टि की
इस बीच ईरानी स्टेट मीडिया ने ईरानी स्पेशल फोर्सेस के हवाले से कहा है कि ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने इज़राइल में विशिष्ट लक्ष्यों के खिलाफ दर्जनों ड्रोन और मिसाइलें लॉन्च करने की पुष्टि की है। ईरान के सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने एक गुमनाम अधिकारी के हवाले से कहा कि हमले के दौरान बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गई हैं। आईडीएफ के प्रवक्ता ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि ईरान ने दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों सहित इज़रायल पर 200 से अधिक प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए।
आईडीएफ प्रवक्ता के अनुसार, अधिकांश मिसाइलों को लंबी दूरी की एरो वायु रक्षा प्रणाली द्वारा रोक दिया गया था। उन्होंने कहा, मिसाइलों को ज्यादातर इजरायली हवाई क्षेत्र के बाहर गिराया गया।
ईरान ने क्यों किया हमला
गौरतलब है कि इजरायल हमास युद्ध के बीच सीरिया से इजरायल पर हमले किए गए थे, जिसके जबाव इजरायल ने पलटवार किया, जिसमें सीरिया में ईरान के दूतावास पर भी धमाका हुआ था। इसी के बाद से ईरान इजरायल को युद्ध के लिए धमका रहा था। अब उसने ये हमला भी कर दिया है।
टिप्पणियाँ