क्या आप जानते हैं कि होटल में चेक आउट का समय दोपहर 12 बजे ही क्यों होता है?

आपने कभी न कभी होटल बुक किया होगा लेकिन क्या आपने देखा है कि आप चेक-इन तो कभी भी कर सकते हैं लेकिन चेकआउट का एक निश्चित समय होता है।

Published by
Mahak Singh

हममें से ज्यादातर लोग छुट्टियों पर कहीं न कहीं घूमने जाते हैं, कई लोग दूसरे शहरों में रिश्तेदारों के यहां रुकते हैं तो कुछ लोग डेस्टिनेशन पर ही होटल बुक कर लेते हैं। आपने कभी न कभी होटल बुक किया होगा लेकिन क्या आपने देखा है कि आप चेक-इन तो कभी भी कर सकते हैं लेकिन चेकआउट का एक निश्चित समय होता है। चाहे आप दोपहर 2 बजे चेक इन करें या शाम 4 बजे, आपको अगले दिन दोपहर 12 बजे तक चेक आउट करना होगा। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताएंगे कि होटल में चेकआउट दोपहर 12 बजे ही क्यों किया जाता है।

होटल में चेक आउट का समय दोपहर 12 बजे ही क्यों है?

होटल से चेक आउट का समय 12 बजे निर्धारित होने का पहला कारण यह कि लोग अपनी छुट्टियों के दौरान आराम से सोना चाहते हैं, इसके लिए 12 बजे का समय मेहमानों की सुविधा के अनुसार रखा जाता है ताकि मेहमान आराम से उठकर तैयार हो सकें। चेक आउट का समय दोपहर 12 बजे रखने से होटल के लिए प्रबंधन (मैनेज) करना आसान हो जाता है। स्टाफ को पता है कि 12 बजे तक कमरे खाली हो जाएंगे, ऐसे में वो इन कमरों को दूसरे ग्राहकों को दे सकते हैं। ऐसे में नए मेहमान आसानी से चेक इन कर सकते हैं। यदि चेकआउट का समय अलग-अलग होता, तो बुकिंग प्रणाली में समस्या हो सकती है।

दूसरा कारण यह है कि 12 बजे चेक आउट करने से बेडशीट बदलने, साफ-सफाई और अन्य तैयारियां पूरी करने का समय मिल जाता है। जब सभी कमरे के मेहमान एक ही समय में चेक-आउट करते हैं, तो सफाई एक ही बार में की जाती है। अगर मेहमान अपने हिसाब से चेक आउट करते हैं तो अलग-अलग समय अंतराल पर चेक आउट होगा। ऐसे में एक साथ सारी सफाई करना संभव नहीं होगा, इससे स्टाफ के लिए परेशानी बढ़ सकती है। ऐसे में होटल को अतिरिक्त स्टाफ भी रखने की जरूरत पड़ सकती है।

 

Share
Leave a Comment