शिरोमणि अकाली दल बादल के वरिष्ठ नेता, पूर्व मंत्री व स्वर्गीय प्रकाश सिंह बादल के खासम खास कहे जाने वाले अकाली नेता सिकंदर सिंह मलूका के परिवार ने शिअद को करारा झटका दिया है। पूर्व मंत्री सिकंदर सिंह मलूका के बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका और बहू आईएएस अधिकारी परमपाल कौर मलूका भी भाजपा में शामिल हो गए हैं। बठिण्डा जिले की रामपुरा फूल तहसील के मलूका गांव में रहने वाले मलूका परिवार की समाज में अच्छी पकड़ है।
बता दें आईएएस अधिकारी परमपाल कौर ने कुछ ही दिन पहले इस्तीफा दिया था। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनावों में परमपाल कौर बठिंडा से बीजेपी की उम्मीदवार हो सकती है। आपको ये भी बता दें मलूका का बेटे गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल को छोडक़र बीजेपी में शामिल हुआ है। गुरप्रीत सिंह मलूका अकाली दल से काफी नाराज थे, क्योंकि अकाली दल ने उन्हें 2022 विधानसभा में रामपुरा फूल से टिकट नहीं दिया। मलूका परिवार का पंजाब के मालवा इलाके में काफी राजनीतिक दबदबा है और यह इलाका कांग्रेस, शिअद का गढ़ माना जाता रहा है। मालवा के इस हिस्से में विगत विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी अपना परचम लहराने में सफल रही। राजनीतिक सूत्र बताते हैं कि अब इस इलाके में भाजपा तेजी से अपने पांव पसार रही है और उक्त टकसाली अकाली परिवार के सदस्यों का भाजपा में आना इसका प्रमाण माना जा सकता है।
टिप्पणियाँ