लोकसभा चुनाव-2024 से पहले भाजपा ने दक्षिण फतह के लिए अपनी ताकत झोंकनी चालू कर दी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तमिलनाडु में चुनाव प्रचार के दौरान उदयनिधि स्टालिन समेत DMK नेताओं की सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु अपनी आध्यात्मिक शक्ति, अपने संतों और अपनी संस्कृति के लिए प्रसिद्ध है और इसी कारण से जब डीएमके के नेताओं ने सनातन धर्म पर हमला किया तो देश गुस्से में है।
इसे भी पढ़ें: AAP के पूर्व विधायक संदीप सिंह ने दिल्ली HC में याचिका दायर कर कहा-CM रहने का अधिकार खो चुके अरविंद केजरीवाल
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी शनिवार को तमिलनाडु के उत्तरी चेन्नई में लोकसभा चुनाव प्रचार अभियान में शामिल हुईं। यहां वह उत्तरी चेन्नई में भाजपा के उम्मीदवार पॉल कनगराज के लिए प्रचार करने के लिए आई थीं। इसी दौरान महिला एवं बाल विकास मंत्री ने ये बातें कहीं।
इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान अखबार की ओछी हरकत, ‘द डॉन’ ने संपादकीय में अपने देश में हत्याओं के लिए भारत पर मढ़े आरोप, लेकिन सबूत नहीं हैं
PFI को लेकर पूछा
प्रतिबंधित इस्लामिक कट्टरपंथी पीएफआई को लेकर सवाल पूछते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने सवाल किया कि कांग्रेस पार्टी और इंडि गठबंधन कहता है कि वो लोकतंत्र की रक्षा कर रहे हैं। लेकिन ये ही केरल जैसे राज्य में पीएफआई के राजनैतिक नेतृत्व जैसे प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन का समर्थन लेती है।
ईरानी कहती हैं कि हमने देखा है कि वायनाड में इंडि अलायंस वायनाड में आपस में लड़ रहा है, जबकि ये दिल्ली में गले मिलते हैं। आज मैं तमिलनाडु में हूं, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि केरल में ये भीख मांग रहे हैं और तमिलनाडु में वे साथ मिलकर ठगी कर रहे हैं।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के तहत प्रदेश की 39 लोकसभा सीटों और पुडुचेरी की एकमात्र सीट के लिए पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा।
टिप्पणियाँ