स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी: अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में शुक्रवार (5 अप्रैल) को 4.8 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान ऐसा कुछ देखने को मिला जिसने सबके होश उड़ा दिए। दरअसल शहर के बीचों-बीच लगी स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी की दिमाग घुमा देने वाली फुटेज स्टैच्यू के सबसे ऊपर में लगे कैमरे में कैद हुई। इस फुटेज में भूकंप के झटके के कारण स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पूरी तरह से हिलती दिखाई दे रही थी। इतना ही नहीं फुटेज में न्यूयॉर्क और फिलाडेल्फिया की गगनचुंबी इमारतों में भी बेहद तीवृता का कंपन देखने को मिली। हालांकि, इस भयानक भकंप के झटकों की वजह से न तो स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी को कोई नुकसान पहुंचा और न ही किसी अन्य इमारत को, लेकिन कैमरे में कैद हुए इस भयावह फुटेज ने सभी के होश उड़ाकर रख दिए हैं।
इस घटना के ठीक एक दिन पहले भी यहां कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी को हक्का-बक्का कर दिया। दरअसल, स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी से जुड़ी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसको देखकर ऐसा लग रहा था कि मानों जैसे कोई फिल्म का सीन चल रहा हो। जीहां, जिस दिन भूकंप आया था उसके ठीक एक दिन पहले न्यूयॉर्क शहर में एक तूफान आया था। इस दौरान स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी पर बिजली गिरती हुई नजर आ रही थी। जिसकी तस्वार सामने आने के बाद हर कोई हैरानी से इस नजारे को देख रहा है।
वहीं न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने इस भूकंप को पिछली सदी में पूर्वी तट पर आए सबसे बड़े भूकंपों में से एक बताया है। बतादें 5 अप्रैल को आए इस भूकंप का केंद्र न्यूयॉर्क शहर से करीब 64 किलोमीटर पश्चिम में मध्य न्यू जर्सी के टेवक्सबरी में बताया जा रहा है।
टिप्पणियाँ