उत्तराखंड ब्यूरो/हल्द्वानी । नैनीताल पुलिस ने वनभूलपुरा मास्टर माइंड की बीवी साफिया मलिक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने देर रात साफिया को बरेली के मुलूकपुर किला क्षेत्र से किसी रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया।
उल्लेखनीय है कि साफिया मलिक पर सरकारी जमीन हड़पने, मरे हुए व्यक्ति के नाम से शपथ पत्र देने, न्यायालय में मरे हुए व्यक्ति के नाम से रिट डालने के मामले में नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट की ओर से मामला दर्ज कराया था,जिसमे उसके शौहर अब्दुल मलिक, सहित छह लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी। जिसके बाद से पुलिस साफिया केा तलाश कर रही थी।
इधर, साफिया मलिक के वकीलों ने अग्रिम जमानत के लिए प्रथम अपर जिला सत्र अमिंदर सिंह की कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था।
बताया जाता है कि अब्दुल मलिक ने अपनी पत्नी के नाम से कई संपत्ति खरीद रखी थी,जिस पर नैनीताल। प्रशासन जांच कर रहा है।
टिप्पणियाँ