दिल्ली शराब घोटाला में आम आदमी पार्टी के नेता बुरी तरह से फंस चुके हैं। सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जेल में हैं। ईडी ने दावा किया है कि आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नाम अरविंद केजरीवाल ने लिया है। इसलिए जांच की आंच इन दोनों नेताओं तक भी पहुंच सकती है। वहीं, इस पर आप नेता आतिशी ने मीडिया से कहा कि ईडी सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा, दुर्गेश पाठक और मुझे (आतिशी) भी गिरफ्तार करेगी।
AAP नेता आतिशी ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी ने उनसे शामिल होने के लिए संपर्क किया था, उनसे कहा गया कि भाजपा में शामिल हो जाए अन्यथा आने वाले दिनों में उन्हें प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि आतिशी बताएं कि किस भाजपा नेता ने उन्हें पार्टी में आने का ऑफर दिया है। उन्होंने कहा कि आतिशी के आरोप बेबुनियाद हैं।
आतिशी की प्रेस कॉफ्रेंस के बाद मंगलवार को ही करीब 11 बजे सौरभ भारद्वाज ने भी पत्रकारों को संबोधित किया। उन्होंने भी यही कहा कि ईडी उन्हें, आतिशी, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करेगी।
दिल्ली शराब घोटाले में इतने गंभीर आरोप हैं कि आप नेताओं को जमानत तक नहीं मिल पा रही है। ईडी पर सियासी आरोप लगाए जा रहे हैं, लेकिन ईडी के तर्क इतने मजबूत हैं कि हाई कोर्ट तक से आप नेताओं की याचिका खारिज हो रही है।
ये है ईडी का दावा
ईडी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में पूछताछ में आतिशी और सौरभ का नाम लिया है। ईडी ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी है। ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट में कहा कि विजय नायर अरविंद केजरीवाल का करीबी था। अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि विजय नायर उन्हें नहीं बल्कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था।
15 अप्रैल तक केजरीवाल को भेजा तिहाड़
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल हो गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ाई थी। आज रिमांड खत्म होने पर ईडी ने उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में में पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं। केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे।
टिप्पणियाँ