दिल्ली शराब घोटाले की जांच की आंच आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी तक पहुंच गई है। ईडी ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल में पूछताछ में आतिशी और सौरभ का नाम लिया है। ईडी ने यह जानकारी राउज एवेन्यू कोर्ट को दी है।
ईडी की ओर से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कोर्ट में बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि नायर अरविंद केजरीवाल का करीबी था। अरविंद केजरीवाल ने पूछताछ में बताया कि नायर उन्हें नहीं बल्कि सौरभ भारद्वाज और आतिशी को रिपोर्ट करता था।
उल्लेखनीय है कि दिल्ली शराब घोटाले में आप के कद्दावर नेता सत्येंद्र जैन, मनीष सिसोदिया और संजय सिंह जेल में हैं। आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेज दिया है। अब इस मामले में आप के बड़े नेता सौरभ भारद्वाज और आतिशी भी फंसते नजर आ रहे हैं। आरोप इतने गंभीर हैं कि आम आदमी पार्टी के नेताओं को जमानत तक नहीं मिल पा रही है।
15 अप्रैल तक केजरीवाल को भेजा तिहाड़
दिल्ली शराब घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल हो गई है। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेजा। इससे पहले उन्हें कोर्ट से बड़ा झटका लगा था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी की रिमांड एक अप्रैल तक बढ़ाई थी। आज रिमांड खत्म होने पर ईडी ने उन्हें विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा की अदालत में में पेश किया और वहां से उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया गया। ईडी ने कहा कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं और गोलमोल जवाब दे रहे हैं। केजरीवाल 15 अप्रैल तक तिहाड़ जेल में बंद रहेंगे।
केजरीवाल ने दवाई, रामायण और गीता ले जाने की मांगी अनुमति
केजरीवाल ने अपने वकीलों के माध्यम से एक आवेदन दायर किया और तिहाड़ में कुछ निर्धारित दवाएं ले जाने की अनुमति मांगी। केजरीवाल ने गीता, रामायण और नीरजा चौधरी द्वारा लिखित ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ नामक पुस्तक सहित कई किताबें ले जाने की अनुमति के लिए भी एक आवेदन दिया।
21 मार्च को ईडी ने किया था गिरफ्तार
दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। उसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने केजरीवाल को 28 मार्च तक ईडी हिरासत में भेजा था। ईडी का दावा है कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली आबकारी घोटाला मामले के मुख्य साजिशकर्ता (किंगपिन) हैं। आज ईडी ने कहा कि केजरीवाल सवालों के जवाब नहीं दे रहे हैं। वह सहयोग नहीं कर रहे हैं।
इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट से भी अरविंद केजरीवाल को झटका लग चुका है। उन्होंने ईडी की हिरासत और गिरफ्तारी को हाई कोर्ट में चुनौती दी थी। दिल्ली हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई और उन्हें कोई राहत नहीं मिली। वहीं हाई कोर्ट ने ईडी से 2 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। केजरीवाल का कहना है कि वे वर्तमान सरकार के मुखर आलोचक रहे हैं, इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ