विनायक दामोदर सावरकर जी की जिंदगी पर आधारित फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ राष्ट्रीय बलिदान दिवस पर यानी 22 मार्च 2024 को रिलीज हुई थी । जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। इस बीच मुंबई में ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ फिल्म की स्क्रीनिंग पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को वीर सावरकर जी को पढ़ना चाहिए, तभी वह उनके बारे में इस तरह की बातें करना बंद करेंगे।
देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेरा मानना है कि राहुल गांधी ने सावरकर जी के बारे में न तो पढ़ा है और न ही उन्हें समझने की कोशिश की है। यही वजह है कि वह उनके बारे में आधारहीन बयान देते हैं। मैं राहुल गांधी से कहना चाहूंगा कि वे यह फिल्म देखें, और यदी वह फिल्म देखने के लिए इच्छुक हैं, तो मैं अपने पैसे से उनके लिए पूरा मूवी हॉल बुक करूंगा। जिसके बाद शायद वह तब सावरकर जी के बारे में इस तरह के आधारहीन बयान नहीं देंगे।
#WATCH मुंबई: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, "चूंकि राहुल गांधी ने न तो सावरकर को पढ़ा है और न ही सावरकर को समझा है इसलिए वे बिना सर-पैर की बातें करते हैं। मैं उनसे अपील करता हूं कि वे भी सावरकर पर बनी इस फिल्म को देखें, अगर वे इसे देखना चाहेंगे तो मैं अपने… pic.twitter.com/XYPCxH4VU8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 30, 2024
बतादें, अक्सर राहुल गांधी वीर सावरकर जी के खिलाफ बयानबाजी करते देखे जाते हैं। उन्होंने अपनी ‘भारत जोड़ो’ यात्रा के दौरान भी सावरकर जी के खिलाफ टिप्पणी की थी।
‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ फिल्म में रणदीप हुड्डा और अंकिता लोखंडे ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ से रणदीप हुड्डा ने निर्देशक के रूप में शुरुआत भी की है। वहीं फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।
वीर सावरकर जी का जन्म 28 मई, 1883 को नासिक के भागपुर गांव में हुआ था। उनका मिधन 26 फरवरी, 1966 को मुंबई में हुआ था। उनका पूरा नाम विनायक दामोदर सावरकर है। वह एक स्वतंत्रता सेनानी, राजनीतिज्ञ, वकील, समाज सुधारक और हिंदुत्व के दर्शन के सूत्रधार थे। उनके पिता का नाम दामोदरपंत सावरकर और माता राधाबाई थीं। उन्होंने कम उम्र में ही अपने माता-पिता को खो दिया था।
टिप्पणियाँ