दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के बहुचर्चित शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तारी के बाद अब उनका एक बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें केजरीवाल ये कहते दिख रहे हैं कि मनीष सिसोदिया मेरा कुछ नहीं लगता है, अगर वो गलत करेगा तो उसे जेल जाना पड़ेगा।
केजरीवाल आगे कहते हैं कि कल को कोई हमारा मंत्री या विधायक चोरी करता है तो कोई हमारा सगा नहीं लगता है, उसे जेल जाना पड़ेगा। इसके बाद केजरीवाल खुद को कहते हैं, “कल को अगर मैं चोरी करूंगा, भ्रष्टाचार करूंगा तो मुझे भी जेल जाना पड़ेगा।”
इसे भी पढ़ें: CM Arvind kejriwal Arrest News : अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से याचिका ली वापस
क्या है पूरा मामला
गौरतलब है कि केजरीवाल को ईडी ने कल शाम दिल्ली शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कर लिया था। कई कोशिश के बाद भी उन्हें राहत नहीं मिली। ईडी के 9 समन जारी किए जाने के बावजूद वह ईडी कार्यालय में पूछताछ के लिए नहीं गए थे। उन्हें दिल्ली हाईकोर्ट से भी राहत नहीं मिली थी। कल ही सुबह उन्होंने नई याचिका दायर की, लेकिन हाईकोर्ट से फिर राहत नहीं मिली।
दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन पर बड़े आरोप हैं। वहीं आम आदमी पार्टी की लीगल टीम सुप्रीम कोर्ट पहुंची। आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को चुनौती दी थी।
वापसी ली याचिका
हालांकि, आज जब केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई तो उन्होंने अपनी याचिका वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील ने सर्वोच्च अदालत को बताया कि केजरीवाल पीएमएलए कोर्ट में ही अपनी बात रखेंगे। इससे पहले उन्हें हाईकोर्ट से 2 बार और स्थानीय अदालत से झटका लग चुका है। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें भी वहां से कोई राहत नहीं मिली थी। तब कोर्ट ने कहा था कि यदि हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो सभी को अनुमति देनी पड़ेगी।
टिप्पणियाँ