CM Arvind kejriwal Arrest : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। केजरीवाल के वकील ने सर्वोच्च अदालत को बताया कि केजरीवाल पीएमएलए कोर्ट में ही अपनी बात रखेंगे। केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। इससे पहले उन्हें हाईकोर्ट से 2 बार और स्थानीय अदालत से झटका लग चुका है। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गए थे, लेकिन उन्हें भी वहां से कोई राहत नहीं मिली थी। तब कोर्ट ने कहा था कि यदि हम एक व्यक्ति को अनुमति देंगे तो सभी को अनुमति देनी पड़ेगी।
प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था। केजरीवाल ने ईडी को पूछताछ के लिए दस समन भेजे थे। अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने में भी ईडी ने पूरी प्रक्रिया का पालन किया। पहले तो उन्हें कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया, लेकिन दिल्ली के सीएम वहां नहीं गए। इसके बाद नौ समन भेजे। इस पर भी केजरीवाल पूछताछ में शामिल नहीं हुए। वे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट गए, फिर सत्र न्यायालय गए। वहां से भी राहत नहीं मिली तो हाई कोर्ट गए। हाईकोर्ट ने उनसे पूछा कि आप ईडी के समक्ष क्यों पेश नहीं हो रहे हैं, जबकि आप भारत के नागरिक भी हैं। इस पर केजरीवाल की तरफ से बताया गया कि उन्हें गिरफ्तारी का डर है। हाईकोर्ट ने उन्हें राहत नहीं दी। इसके बाद वह आज सुबह हाईकोर्ट फिर गए लेकिन दोबारा फिर राहत नहीं मिली। हाई कोर्ट ने ईडी से पूछा था कि अरविंद केजरीवाल के खिलाफ आपके पास क्या सबूत हैं ? इसके बाद ईडी अधिकारियों ने सारी फाइल दिखाई और यह भी कहा कि यह आरोपी को न दिखाया जाए। हाईकोर्ट ने मामले की गंभीरता समझी और अपना फैसला सुनाया।
के. कविता ने केजरीवाल और सिसोदिया के साथ मिलकर रची साजिश, 100 करोड़ का भुगतान
दिल्ली आबकारी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने BRS की नेत्री और केसीआर की बेटी के. कविता को लेकर बड़ा दावा किया। ईडी का कहना है कि शराब नीति में लाभ पाने के लिए के. कविता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर साजिश रची थी और इसके बदले उन्हें 100 करोड़ रुपए का भुगतान भी किया था।
दिल्ली शराब घोटाले में 245 जगहों पर छापेमारी और 15 की गिरफ्तारी
ईडी के अनुसार शराब घोटाला मामले में अब तक देश भर में 245 जगहों पर छापेमारी की गई है जिनमे दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई सहित अन्य स्थान शामिल है। वहीं अब तक इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर समेत 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
टिप्पणियाँ