नई दिल्ली : शराब घोटाला मामले में बीआरएस BRS नेता के. कविता K. Kavita ने अपनी गिरफ्तारी को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ED के समन को चुनौती देने वाली अपनी याचिका को सर्वोच्च न्यायालय Suprem Court से वापस ले लिया है। 15 मार्च की रात कविता को ईडी (ED) ने उनके हैदराबाद के बंजारा हिल्स में स्थित उनके घर से उन्हें गिरफ्तार किया था। जिसके बाद ईडी को कविता की 7 दनों तक की कस्टडी मिली है। ई़ी की टीम इन 7 दिनों की कस्टडी मिलने के बाद से लगातार कविता से पूछताछ कर रही है। वहीं ईडी के अधिकारियों के मुताबिक शुक्रवार को जब वे कविता के घर पर छापेमारी कार्रवाई के लिए पहुंचे थे, तब कविता के रिश्तेदारों और सहयोगियों द्वारा उन्हें रोका गया था।
दरअसल, भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी के द्वारा हुई अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में दायर की थी। बतादें, तेलंगाना विधान परिषद की सदस्य और पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के. कविता को 23 मार्च तक के लिए ईडी की कस्टडी में भेजा गया है। वहीं इस मामले में ईडी का दावा है कि के. कविता उस शराब लॉबी के साउथ ग्रुप की भागीदार थीं। ईडी का यह भी दावा है कि दिल्ली 2021-22 के लिए बनी शराब नीति के अंतर्गत कविता ने लाभ पाने के लिए अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत आम आदमी पार्टी (आप) के दिग्गज नेताओं के साथ मिलकर षणयंत्र रचा था। इतना ही नहीं उनके द्वारा आम आदमी पार्टी के नेताओं को 100 करोड़ रुपए रिश्वत देने का भी दावा है।
बतादें, दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी ने अबतक दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, मुंबई समेत देश के 245 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में आमआदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया, संजय सिंह और विजय नायर सहित अबतक 15 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले में अबतक ईडी द्वारा एक अभियोजन शिकायत और पांच पूरक शिकायतें दर्ज की जा चुकीं हैं। इसी के साथ-साथ ईडी द्वारा अबतक 128.79 करोड़ रुपए की संपत्ति की जानकारी जुटाई जा चुकी है। जिसे 24 जनवरी, 2023 और 3 जुलाई, 2023 के दिन कुर्की के आदेशों पर कुर्क किया जा चुका है।
टिप्पणियाँ