मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में ईडी की ओर से जारी 9 समन को दिल्ली हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिस पर आज सुनवाई हुई। हाईकोर्ट ने केजरीवाल के वकील से कहा कि समन अरविंद केजरीवाल के नाम पर हैं। वह भारत के नागरिक हैं। उनके ईडी के समक्ष पेश होने में क्या दिक्कत है? इस पर केजरीवाल के वकील ने कहा कि वह ईडी के सामने पेश होने के लिए तैयार हैं, शर्त यह है कि उन्हें गिरफ्तार न किया जाए। मामले की अगली सुनवाई अब 22 अप्रैल को होगी। वहीं ईडी ने केजरीवाल को 21 मार्च को पेश होने के लिए समन भेजा है।
उल्लेखनीय है कि 16 मार्च को राऊज एवेन्यू कोर्ट की एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट दिव्या मल्होत्रा ने इस मामले में केजरीवाल को जमानत दी थी। इसके पहले एडिशनल मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की ओर से जारी समन को केजरीवाल ने सेशंस कोर्ट में चुनौती दी थी। सेशंस कोर्ट ने केजरीवाल की याचिका खारिज करते हुए कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया था। उसके बाद केजरीवाल 16 मार्च को कोर्ट में पेश हुए थे। ईडी ने केजरीवाल के खिलाफ दो शिकायतें की हैं।
राऊज एवेन्यू कोर्ट ने 7 फरवरी को ईडी की पहली शिकायत पर संज्ञान लेते हुए केजरीवाल को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था। दिल्ली आबकारी घोटाला के मामले में पूर्व उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह न्यायिक हिरासत में हैं।
टिप्पणियाँ