बांदा जनपद की पुलिस ने तीन गो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली कि गोवंश को रस्सी में बांधकर ले जाते हुए कुछ लोग दिखाई पड़े हैं। पुलिस ने इस सूचना पर सक्रियता बरतते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। वाहन चेकिंग के लिए जब पिकप वाहन को रोका गया तो उसमे गोवंश बधे हुए थे। अभियुक्तों के कब्जे से गोवंश को मुक्त कराया गया।
जानकारी के अनुसार , पुलिस को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि आस -पास के इलाके में कुछ गोतस्कर सक्रिय हैं। पुलिस ने गोतस्करों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुछ गो तस्कर, गोवंश को बांध कर पिकप वाहन पर चढ़ा रहे हैं। बुंदेलखंड में अन्न प्रथा में जिन पशुओं को खुला छोड़ दिया जाता है। उसका फायदा उठाकर ये गोतस्कर, उन गोवंश को दूसरे प्रदेश में ले जाकर बेच देते थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर वाहन चेकिंग करना शुरू किया।
इसी दौरान गोतस्करों का वाहन पुलिस की पकड़ में आ गया। वाहन में करीब 15 गोवंश बांधे गए थे। पुलिस ने पिकप वाहन को सीज कर दिया और तीनों गोतस्कर राज बहादुर, मोहम्मद आरिफ, अब्दुल कलाम और समीर शाह- को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ