गुजरात से मंत्री विधायकों, आईएएस, आईपीएस समेत कई प्रतिष्ठित लोगों के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी किए जाने के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अहमदाबाद पुलिस की क्राइम ब्रान्च ने राजस्थान के मेवात से आने वाले मेवाती गैंग पर एक्शन लेते हुए शरमीन उर्फ कल्लू असलम और जुबेर खान को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, ये गैंग बीते 6 माह से गुजरात में ठगी का गोरखधंधा चला रहा था। अपराधियों ने गुजरात के विधायक, मंत्री, आईएएस और आईपीएस अधिकारियों समेत 47 प्रतिष्ठित व्यक्तियों के नकली फेसबुक अकाउंट बना रखे थे। इसी के जरिए ये लोगों से पैसे ऐंठने का काम किया करते थे।
इसे भी पढ़ें: Pakistan : CAA से चिढ़े मजहबी उन्मादियों ने की प्राचीन मंदिर को गिराने की कोशिश, एकजुट हिन्दुओं ने की रक्षा
हाल ही में भाजपा के विधायक अमित ठाकर के फोटो का गलत इस्तेमाल करके उनके नाम की नकली फेसबुक प्रोफाइल बनाकर नटराज कंपनी में घर बैठे नौकरी दिलवाने का विज्ञापन देकर शरमीन ने लोगों से पैसे ऐंठे थे। इस मामले पर साइबर क्राइम में शिकायत भी दर्ज की गई थी। पुलिस ने शरमीन को राजस्थान से दबोच कर गिरफ्तार कर लिया है।
इसे भी पढ़ें: Gujarat: सायचा गैंग की अवैध बिल्डिंग्स पर चला बुल्डोजर, शिक्षिका की आत्महत्या और वकील की हत्या में शामिल था गैंग
शरमीन की पूछताछ में यह सामने आया है कि सभी आरोपी नकली फेसबुक आईडी बनाकर प्रतिष्ठित लोगों के फेसबुक फ्रेंड्स से मदद मांगते थे या फिर अच्छी कंपनियों में नौकरी दिलवाने का विज्ञापन रखकर लोगों से पैसे ऐंठते थे। सभी आरोपी कमीशन पर सिम कार्ड खरीदते थे और लोगों को कंपनियों में नौकरी दिलवाने के बहाने ठगा जाता था। इस गैंग ने आईपीएस सफिन हसन, लवीना सिंह, भाजपा के वेजलपुर के विधायक अमित ठाकर, भाजपा के पूर्व विधायक भूषण भट्ट समेत कई प्रतिष्ठित लोगों के फेक फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को ठगा था। पुलिस ने मेवाती गैंग के बारे में अधिक जानकारी के लिए शरमीन की कड़ी पूछताछ शुरू की है।
टिप्पणियाँ