गुजरात के जामनगर स्थित बेड़ी विस्तार में कुख्यात सायचा गैंग के खिलाफ पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। मामले में एक्शन लेते हुए सोमवार को जिले के एसपी प्रेम सुख डेलू के नेतृत्व में पुलिस ने बुलडोजर चला दिया है। इस गैंग पर आरोप था कि रजाक सायचा और उसके सागरित इन बिल्डिंगों में गैरकानूनी धंधे चलाते थे।
जामनगर में कुछ महीने पहले एक शिक्षिका ने आत्महत्या की थी और एक वकील की सरेआम हत्या की गई थी। इन दोनों घटनाओं में रजाक सायचा और उसकी गैंग का नाम सामने आया था। इसके अलावा भी रजाक सायचा और उसकी गैंग ने जामनगर में अपना आतंक फैला रखा था। इस गैंग पर जामनगर जिल्ले में खून, खून की कोशिश, रायोटिंग, अत्याधिक ब्याज, सरकारी कर्मचारी पर हमले, किसीकी संपत्ति पर गैरकानूनी कब्जा, शराब, जुआ जैसी 50 से ज्यादा शिकायतें दर्ज थी।
इससे पहले भी गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी के आदेश पर सायचा बंधुओ के तीन बंगलो पर बुलडोजर चला दिया। इस बार फिर से सायचा गैंग के 6 मकान पर बुलडोजर चलाया गया। जिस अवैध बिल्डिंग्स पर एक्शन लिया गया, उसमें गैर कानूनी बंगले, ऑफिस, होटल, 16 छोटे-छोटे कमरे आदि का समावेश होता है। एसपी प्रेमसुख डेलू की अगुवाई में जामनगर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन ने कड़ी कार्रवाई कर सायचा गैंग के दुकान, मकान, ऑफिस मिलाकर 53000 फुट की जगह खाली करवाई है। सायचा गैंग ने गैरकानूनी तरीके से इस सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था।
पुलिस कार्रवाई की खबर मिलते ही सायचा गैंग के 4 सागरित भाग निकले थे। सूत्रों की माने तो पुलिस ने उन्हें उदयपुर से दबोच लिया है। तमाम चार आरोपी उदयपुर से विदेश भागने की तैयारी में थे।
टिप्पणियाँ