नई दिल्ली । कर्नाटक के बेंगलुरु में एक हिंदू दुकानदार को कुछ कट्टरपंथी युवकों ने सिर्फ इस लिए पीटा की वह शाम को अपनी दुकान में हनुमान चालीसा सुन रहा था। मुस्लिम युवकों द्वारा हिंदू दुकानदार की पिटाई का वीडियो भी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ लड़के हिंदू दुकानदार के पास आते हैं। उनमे से कुछ लड़कों ने इस्लामिक टोपी भी पहन रखी है। इसके बाद वह दुकानदार से बहस करते हैं। बहस करते करते मुस्लिम लड़कों की संख्या और बढ़ जाती है। जिसके बाद सभी मुस्लिम लड़के हिंदू दुकानदार पर टूट पड़ते हैं। और उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं।
इस दौरान पीड़ित हिंदू युवक अपना बचाव करता हुए दिखाई दे रहा है। लेकिन हमलावर मुस्लिम युवक उसे लातों से घूंसों से और कांच की बोतल से मारने में लगे हुए थे। इस मामले में पुलिस ने शिकायत के आधार पर हालासुरु गेट थाने में एफआईआर भी दर्ज की है।
https://twitter.com/ANI/status/1769622357860401377?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1769622357860401377%7Ctwgr%5Efbae651e211f0f710c7112ced169a2ae490a3cd0%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.livehindustan.com%2Fnational%2Fstory-shopkeeper-was-playing-bhajan-during-azaan-muslim-boys-beat-him-up-fir-registered-9565305.html
एक समाचार एजेंसी के अनुसार यह घटना बेंगलुरु के सिद्धान्ना इलाके में एक मेडिकल स्टोर की है। वहीं वायरल वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में हुई रिकॉर्डिंग का एक अंश है, जो कि घटना के समय रिकॉर्ड हुआ है।
इस मामले में बेंगलुरु पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है अब उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है।
टिप्पणियाँ