चेन्नई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के अधिकारी सोमवार को ड्रग किंगपिन जाफर सादिक को दिल्ली से चेन्नई लेकर आए हैं। जांचकर्ताओं की टीम सुबह से ही एनसीबी जोनल कार्यालय में उससे पूछताछ कर रही है। उसे सैंथोम में अरुलानंदम स्ट्रीट स्थित उसके घर या पेरुंगुडी में उसके गोदाम में भी ले जाया जा सकता है।
तमिल फिल्म निर्माता और डीएमके से निष्कासित जाफर सादिक ने कथित तौर पर पिछले तीन वर्षों में मल्टी-ग्रेन मिक्स और कसा हुआ नारियल के साथ मिश्रित 2000 करोड़ रुपये के नशीले पदार्थों को विदेशों में तस्करी करने में मास्टर ब्रेन के रूप में काम किया था। एनसीबी ने जाफर को 9 मार्च को दिल्ली में गिरफ्तार किया था। वह लगभग तीन सप्ताह से भूमिगत था। एनसीबी के समक्ष प्रस्तुत न होने के कारण उसके सहयोगियों को फरवरी में दिल्ली में गिरफ्तार कर लिया गया था। जब सादिक भाग रहा था तो अदालत के आदेश से एनसीबी टीम ने सैंथोम में उसकी अनुपस्थिति में उसके घर का ताला तोड़ कर तलाशी ली थी।
मुख्यमंत्री स्टालिन और उदयानिधि स्टालिन से संबंध
ड्रग नेटवर्क का मुखिया होने का आरोपी जाफ़र सादिक एक तमिल फिल्म निर्माता है। उसने एक फिल्म ‘मंगाई’ बनाई थी। जिसका गाना उदयानिधि की पत्नी के हाथों लॉन्च किया गया था। इससे पहले वह 17 दिसम्बर 2023 को वह तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन से भी मिला था। इस दौरान उसने मुख्यमंत्री स्टालिन को ₹10 लाख का चेक सौंपा था। जो कि मुख्यमंत्री राहत कोष के नाम पर दिया था।
इसके अलावा जाफर सादिक तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयानिधि स्टालिन जो कि मुख्यमंत्री स्टालिन के बेटे हैं उनसे भी मिला था और उसने इस दौरान उदयानिधि को ₹2 लाख का चेक सौंपा था, जो मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए था।
इसके बाद उदयानिधि ने सोशल मीडिया पर सादिक की प्रशंसा में एक पोस्ट भी लिखा था, जिसे अब डिलीट कर दिया गया है।
https://twitter.com/Kumari_Jeyan/status/1761673286369358157?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761673286369358157%7Ctwgr%5E358ebd63a4ec27a7297ddd29c4d479382e74ca6b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fjaffer-sadiq-tamil-film-maker-accused-of-2000-crore-drug-racket-associated-with-dmk-cm-stalin%2F
बता दें कि जाफ़र सादिक तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी DMK से भी जुड़ा हुआ है वह इसकी NRI विंग में मैनेजर का काम देखता है। उसकी कई DMK सांसदों और विधायकों के साथ फोटो हैं।
https://twitter.com/ikkmurugan/status/1761649326827446487?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761649326827446487%7Ctwgr%5E358ebd63a4ec27a7297ddd29c4d479382e74ca6b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fjaffer-sadiq-tamil-film-maker-accused-of-2000-crore-drug-racket-associated-with-dmk-cm-stalin%2F
तमिलनाडु भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने भी जाफ़र सादिक के के फोटो एक्स पर शेयर किए जिसमे वह DMK के कई नेताओं मंत्रियों को सांसदों के साथ नजर आ रहा है.
https://twitter.com/annamalai_k/status/1761675116210229325?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761675116210229325%7Ctwgr%5E358ebd63a4ec27a7297ddd29c4d479382e74ca6b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fjaffer-sadiq-tamil-film-maker-accused-of-2000-crore-drug-racket-associated-with-dmk-cm-stalin%2F
https://twitter.com/SaffronSurge3/status/1761672732830539902?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1761672732830539902%7Ctwgr%5E358ebd63a4ec27a7297ddd29c4d479382e74ca6b%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.opindia.com%2Fpolitics%2Fjaffer-sadiq-tamil-film-maker-accused-of-2000-crore-drug-racket-associated-with-dmk-cm-stalin%2F
टिप्पणियाँ