गुजरात में अहमदाबाद स्थित गुजरात युनिवर्सिटी (Gujarat University) में पढ़ने वाले अफगानिस्तान (Afghanistan) के विदेशी छात्र और अन्य छात्रों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है। शनिवार देर रात घटी इस घटना के बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इस मामले में गृह मंत्री हर्ष सांघवी (Harsh Sanghvi) ने आपात बैठक बुलाकर जांच के आदेश दिए हैं। बैठक में प्रारंभिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी गई है और गृह मंत्री ने आगे की जांच के लिए आदेश दिए हैं। खुद गृह मंत्री बैठक के बाद युनिवर्सिटी के घटनास्थल पर अधिकारियों के साथ पहुंचे।
क्या है पूरा मामला
मामला कुछ यूं है कि गुजरात युनिवर्सिटी के परिसर में विदेशी छात्र नमाज पढ़ने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन अन्य छात्रों ने उनको मना किया। बाद में इसी को लेकर स्थानीय छात्रों और विदेशी छात्रों में बहस हो गई। इस बीच विदेशी छात्र ने स्थानीय छात्र को थप्पड़ जड़ दिया। बस यहीं बात बिगड़ गई। युनिवर्सिटी और हॉस्टल में तोड़फोड़ की गई। बताया जाता है कि इस दौरान पत्थरबाजी भी हुई।
इसे भी पढ़ें: लव जिहाद: 13 वर्ष की लड़की से रेप के दोषी मोहम्मद कासिफ को POCSO कोर्ट ने सुनाई 20 साल की जेल
इस घटना में कई छात्र घायल भी हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच विश्वविद्यालय की कुलाधिपति नीरजा गुप्ता भी छात्रों से मिलने अस्पताल गईं। इस मामले को लेकर अमदाबाद के पुलिस कमिशनर जी. एस. मलिक ने बताया कि रात 10-51 बजे पुलिस कन्ट्रोल रूम को कॉल मिला था और पांच मिनट में ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। उस वक्त 20 से
25 लोगों का एक झुण्ड युनिवर्सिटी के ए ब्लॉक में पहुंचा था।
रमजान के दौरान कुछ छात्र नमाज पढ़ना चाहते थे, लेकिन कुछ अन्य छात्रों ने उनको एसा करने से रोका। स्थानीय छात्रों का कहना था कि उन्हें विश्वविद्यालय की जगह मस्जिद में जाकर नमाज पढ़नी चाहिए। इसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों समूहों के बीच हाथापाई हुई।
छात्रों ने हॉस्टल के रुम में भी तोड़फोड़ मचाई है। झुण्ड में हमला करने वाले एक की पहचान हो चुकी है और इम मामले में पुलिस
की 9 टीम जांच कर रही है। शाम तक पुलिस की तरफ से ज्यादा जानकारी दी जाएगी। पुलिस मामले में सख्त कार्यवाही करेगी।
ओवैसी ने मामले में की राजनीति
गुजरात युनिवर्सिटी में छात्रों के बीच झड़प के मामले को राष्ट्रीय राजनीति का मुद्दा बनाते हुए कथित तौर पर मुस्लिमों का रहनुमा बनने वाले AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने X पर प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग करके सवाल किया है की मुस्लिम शांतिपूर्वक नमाज भी पढ़ सकते हैं?
टिप्पणियाँ