सहारनपुर में एक मुस्लिम युवक मोहम्मद साजिद ने इस्लाम छोड़कर सनातन धर्म को अपनाकर घर वापसी की है. साजिद ने ये कदम अपने मुस्लिम परिवार और मोहल्ले वालों की प्रताड़ना से परेशान हो कर उठाया. सनातन धर्म अपनाने के बाद साजिद ने अपना नाम बदलकर सतबीर राणा रख लिया है.
क्या है पूरा मामला
दरअसल सहारनपुर के नकुल थाना क्षेत्र के रहने वाले 36 वर्षीय साजिद ने 4 साल पहले हिंदू लड़की अनीता से शादी की थी. जिसके बाद से ही उसके परिवार वालो ने अनीता को परेशान करना शुरू कर दिया. उस पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने लगे. जिसका साजिद ने विरोध किया तो परिजनों के साथ ही उसके मोहल्ले में रहने वाले मुस्लिमों ने भी उसका उत्पीडन करना शुरू कर दिया था. उसके परिजन उसे रोज ताना मारते थे और कहते थे तू तो हिंदू हो गया है…
मानसिक प्रताड़ना से परेशान होकर उठाया बड़ा कदम
रोज-रोज मानसिक प्रताड़ना और परिजनों द्वारा बेदखल किए जाने के बाद साजिद अपनी पत्नी अनीता को लेकर किराए के मकान में रहने लगा. इसके बाद भी जब परिजनों ने उसे प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा तो उसने हिंदू धर्म अपनाने का फैसला कर लिया.
रमजान से पहले अपनाया हिंदू धर्म
इसके लिए साजिद ने रमजान महीने की शुरुआत से पहले सहारनपुर के आवास विकास हरि मंदिर में हवन और यज्ञ कराया और पूरे विधि-विधान से हिंदू धर्म को अपनाकर सनातन में वापसी की और अपना नाम डॉ. मोहम्मद साजिद से बदलकर सतबीर सिंह राणा रख लिया.
टिप्पणियाँ