मुख्यमंत्री । पुष्कर सिंह धामी ने अपनी सांसद प्रत्याशी महारानी माला राज्य लक्ष्मी और विधायको के साथ ‘नारी शक्ति महोत्सव’ के अंतर्गत देहरादून के त्यागी रोड से लेकर बन्नू स्कूल मैदान तक आयोजित भव्य रोड शो किया। इस दौरान हजारों की संख्या में उपस्थित महिलाओं, क्षेत्रीय जनता ने मुख्यमंत्री और सांसद का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री धामी ने अभिवादन कर स्वागत कर रहे लोगो के ऊपर वापिस पुष्प वर्षा कर आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर सीएम पुष्कर धामी ने कहा कि आजादी के बाद महिलाओ का सम्मान पीएम मोदी के कार्यकाल में हुआ है, उन्हे समाज में बराबरी का हक मिल रहा है। पीएम मोदी ने देश की महिलाओ को बोझ से मुक्ति दी है, उन्हे गैस, पानी, बिजली की सुविधाएं दी है, उन्हे उनके बैंक खाते में सीधे लाभ की रकम मिल रही है।
सांसद प्रत्याशी टिहरी महारानी माला राज्य लक्ष्मी ने इस अवसर पर कहा कि मोदी जी ने मुस्लिम महिलाओ को तीन तलाक से छुटकारा दिला दिया अब राज्य सरकार ने समान नागरिक संहिता लाकर महिलाओ के सम्मान की रक्षा की है।
राज्यसभा सदस्य और राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल ने कहा कि देश में एक बार फिर से मोदी सरकार आने वाली है जिसके लिए हमे उनकी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचना है।
कार्यक्रम में विधायक खजान दास, उमेश शर्मा काऊ, सहदेव सिंह पुंडीर, सविता कपूर, बृज भूषण गैरोला, भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।
सीएम धामी ने कार्यक्रम स्थल पर मौजूद महिलाओ के स्वयं सहायता समूह के स्टालो का भी निरीक्षण किया और महिलाओ द्वारा बनाए गए उत्पादों को भी देखा और खरीददारी भी की।
टिप्पणियाँ