पिथौरागढ़ जिले के सुदूर मुनाकोट ब्लॉक के जाखपंत गांव में एक गुब्बारा मिला है जिसमें चीनी भाषा में एक डिवाइस लगी पाई गई है। इस डिवाइस में लंबे तार, एंटीना और चार्जर भी लगे हुए पाए गए हैं। इस गुब्बारे के मिलने की खबर ग्राम प्रधान ने पुलिस अधिकारियों को दी. मौके पर पहुंचे जाजरदेवल थाना प्रभारी प्रकाश चंद्र पांडे ने गुब्बारे को कब्जे में लेकर जांच की।
पिथौरागढ़ के एसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि आमतौर पर ऐसे गुब्बारे मौसम का अध्ययन करने के लिए छोड़े जाते हैं फिर भी हमने इससे जुड़े उपकरणों को सुरक्षा एजेंसियों के पास जांच के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि हिमालय क्षेत्र में ऐसे गुब्बारे पहले भी मिल चुके हैं, कुछ लोग इन्हें चीन के जासूसी गुब्बारे भी कहते हैं। इस बार गुब्बारा नेपाल सीमा के पास जंगल में पड़ा मिला है।
टिप्पणियाँ