उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद में ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. मुस्लिम युवक पहले से शादीशुदा था. उसने एक महिला से शादी की. उसके बाद उस महिला को तलाक दे दिया. तलाक देने के बाद जब ससुराल वाले उस महिला को घर वापस लाने को तैयार हो गए तो उस महिला को हलाला के लिए विवश किया गया. उसके बाद फिर से तलाक देकर महिला को घर से निकाल दिया गया. पीड़ित महिला ने दहेज़ का भी आरोप लगाया है.
जानकारी के अनुसार महिला का पति थाने में ग्रामीण चौकीदार है. पीडिता का निकाह 25 सितंबर 2023 में गोंडा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के रहने वाले तसव्वर उर्फ बेचई के साथ हुआ था. शादी होने के बाद पीड़िता को यह मालूम हुआ कि उसका पति पहले से शादीशुदा है. आरोप है कि शादी के बाद ससुराल वालों ने दहेज़ की मांग करनी शुरू कर दी. दहेज की मांग पूरी न होने पर पीड़िता के साथ मार पीट की गई. इसके कुछ समय बाद पीड़िता को ट्रिपल तलाक देकर घर से निकाल दिया गया. काफी समय के बाद किसी तरह समझौता हुआ तब ससुराल वालों ने उसका हलाला कराया. देवर के साथ हलाला करने के बाद देवर ने तलाक दिया और फिर उसके पति ने निकाह किया.
पीड़िता का आरोप है कि कुछ दिन बाद फिर से तलाक देकर घर से भगा दिया गया. पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है.
टिप्पणियाँ