कर्णावती: जूनागढ़ में महाशिवरात्रि का मेला हिंदुओं की आस्था का प्रतीक है। अब इस मेले में गैर हिंदू को प्रवेश दिए जाने के मामले में जूनागढ़ के भूतनाथ मंदिर के महंत समेत साधु संतों ने विरोध जताया है। उन्होंने मांग की है कि गैर हिंदू को मेले में प्रवेश न दिया जाए।
जूनागढ़ के भवनाथ तलेटी में वस्त्रापथेश्वर की जगह में इस मुद्दे पर भूतनाथ मंदिर के महंत महेश गिरी कि अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया गया था। जूनागढ़ के गिरनार पर हर शिवरात्रि पर महाशिवरात्रि का मेला लगता है। जिसमें लाखों हिंदू भाविक पहुंचते हैं। इस मेले में अब गैर हिंदू को प्रवेश दिए जाने के सामने साधु-संतों ने विरोध जताया है। भूतनाथ मंदिर के महंत महेश गिरी ने कहा कि महाशिवरात्रि का मेला सनातन वैदिक हिंदू धर्म का मेला है। जिसकी वजह से सनातन वैदिक हिंदू धर्म के अंतर्गत तमाम अखाड़ा,साधु, संत और भक्त इस मेले में आते हैं। ऐसे में अब साधु-संतों ने तय किया है कि इस मेले में गैर हिंदू को प्रवेश नहीं दिया जाएगा और बिन हिंदू मेले में दुकान भी नहीं लगा सकेंगे।
गैर हिंदू को इस मेले में आने से रोकने के लिए साधु-संत अपना विरोध जताने के लिए आने वाले दिनों में एक रैली का आयोजन भी करेंगे। महंत महेश गिरी ने कहा कि बिन हिंदू इस मेले में आते हैं, अपनी दुकान भी लगाते हैं और फिर हिंदू बहन-बेटियों के साथ वार्तालाप कर उन्हें अपने जाल में फंसाते हैं और फिर लव जिहाद जैसे मामले सामने आते हैं लेकिन अब हम यह नहीं सहेंगे। हम लव जिहाद को रोकने के लिए कटिबद्ध और प्रतिबद्ध हैं।
टिप्पणियाँ