देहरादून। यूपी में अपराध कर पछुवा देहरादून में छिपने वाले इनामी बदमाशों के खिलाफ देहरादून पुलिस ने आक्रामक रुख अपना लिया है। बीती रात पुलिस ने मुठभेड़ में यूपी से 11 साल से फरार चल रहे फैजान को घायल कर दिया है। मुठभेड़ में कांस्टेबल प्रदीप के पैर में भी एक गोली लगी है। पुलिस की जवाबी फायरिंग में सहारनपुर के कुख्यात बदमाश फैजान उर्फ फिल्टर के पैर पर दो गोली लगी, बदमाश एहसान को भी एक गोली लगी है।
एसएसपी अजय सिंह के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी यूपी के सहारनपुर जिले के गौ तस्कर हैं और यहां उत्तराखंड में पनाह लेते रहे हैं। उन्होंने बताता कि बदमाशों का स्कॉर्पियो वाहन भी जब्त किया गया है। इन आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, तमंचे भी बरामद किए गए हैं। घटना में घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है। साथ ही आरोपियों का भी मेडिकल परीक्षण करवाया गया है।
आरोपी फैज़ान उर्फ फिल्टर निवासी फतेहपुर सहारनपुर, 5 हजार का इनामी बदमाश है, जिस पर 15 से भी ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। आरोपी पर दो साल पहले भी सहारनपुर पुलिस पर फायरिंग करने (पुलिस मुठभेड़) का अभियोग दर्ज है। वह 2012 से वांटेड चल रहा है। आरोपी शमीम पर 12 मुकदमे हैं और आरोपी एहसान पर 4 मुकदमे दर्ज हैं।
टिप्पणियाँ