पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हिन्दू महिलाओं के साथ हुई बर्बरता के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा आज (सोमवार) पीड़ित महिलाओं से मिलेगी। पश्चिम बंगाल निकलने से पहले दिल्ली एयरपोर्ट पर रेखा शर्मा ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, संदेशखाली से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है। मेरी टीम अभी वहां से इन्क्वायरी करके आई है, लेकिन वहां पुलिस के कारण वो कई सारे पीड़ितों से नहीं मिल सकी है।
#WATCH | Delhi: National Commission for Women (NCW) Chairperson Rekha Sharma says, "As you know, very disturbing news has come from Sandeshkhali…I am going there and I want them (women) to get justice. I will meet the DG and the local police…I want to meet the women and… pic.twitter.com/w0s3C4pEQI
— ANI (@ANI) February 19, 2024
आयोग की अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पीड़ितों से बात हुई है और इसलिए मैं वहां जा रही हूं और मैं चाहती हूं कि उन्हें (महिलाओं को) न्याय मिले। उन्होंने कहा कि अपने इस दौरे के दौरान वो डीजी से मिलेंगी और लोकल पुलिस से भी मिलेंगे। रेखा शर्मा के मुताबिक, संदेशखाली में महिलाओं के साथ बहुत ज्यादा ज्यादती हुई है। इसलिए मैं संदेशखाली की गली-गली में जाकर पीड़ित महिलाओं से मिलना चाहती हूं और उन्हें सांत्वना देना चाहती हूं ताकि वो आगे आकर बात करने की हिम्मत कर सकें। उन्होंने कहा कि पीड़ित महिलाओं से मिलने के बाद मैं गवर्नर से मिलूंगी और वहां से वापस लौटने के बाद मैं इस मामले में राष्ट्रपति से भी मिलूंगी। उन्हें ज्ञापन दूंगी।
गौरतलब है कि इस मामले में दबाव बढ़ने के बाद बंगाल पुलिस ने इस मामले में उत्तम सरदार और शिव प्रसाद हाजरा नाम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इन दोनों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। ये दोनों टीएमसी नेता शेख शाहजहां के सहयोगी हैं। इस मामले में बीते दिनों केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने बयान दिया था कि अगर संदेशखाली मामले को ममता बनर्जी नहीं संभाल पातीं है तो फिर केंद्र और गृह मंत्रालय इस मामले में हस्तक्षेप करेगा। ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा के दौरे से पीड़ितों के साथ हुए दुर्व्यवहार की जानकारियां सामने आएंगी।
टिप्पणियाँ