देश की आजादी के इन 75 वर्षों में इस देश ने 17 लोकसभा चुनाव, 22 सरकारें और 15 प्रधानमंत्री देखे हैं। प्रत्येक सरकारों ने अपने हिसाब से विकास करने की कोशिश की। लेकिन आज मैं बिना किसी कन्फ्यूजन के कह सकता हूं कि समग्र विकास, हर क्षेत्र और प्रत्येक व्यक्ति का विकास करने का काम इन 10 वर्षों में पीएम मोदी ने किया है। यह कहना है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का। उन्होंने ये बातें भारत मंडपम में चल रहे भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कही।
इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया है कि 2024 के चुनाव में केंद्र में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समग्र विकास को बढ़ावा देते हुए अर्थव्यवस्था को 11वें नंबर से पांचवे नंबर पर लाए हैं, जिस तरह से इन 10 वर्षों में विकास हुआ है उससे पूरे देश में कहीं भी संशय नहीं है कि पीएम मोदी ही फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे। अमित शाह ने कहा कि इस अधिवेशन के बाद हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 के विजन को लेकर जनता के पास जाएंगे।
इसे भी पढ़ें: West Bengal: संदेशखाली मामले में TMC नेता शिबू हाजरा गिरफ्तार, कोर्ट के आदेश के बाद गैंगरेप की धारा भी पुलिस ने जोड़ी
पीएम मोदी की सराहना करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि सालों से इस रह की बहस चल रही थी कि ये गांवों की सरकार है या शहर की। लेकिन मोजी जी ने ये बताने का काम किया है कि गांव भी दुनिया के सबसे सुंदर गांव बन सकते हैं।
पीएम मोदी ने दिलाई गुलामी के प्रतीकों से आजादी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के अंदर ‘पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस की स्थापना’ कर दी है। देश के प्रतीकों पर अंग्रेजों की गुलामी की जितनी भी निशानियां थीं, उन्हें धीरे-धीरे हटाया जा रहा है। ये वो काम हैं, जिन्हें आजादी के तुरंत बाद किया जाना चाहिए था, लेकिन कभी भी कांग्रेस ने ये करने की कोशिश नहीं की।
विपक्ष पर करारा हमला
गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष के INDIA गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक महान भारत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं, लेकिन राजनीति में उनका (इंडि गठबंधन) उद्देश्य क्या है? सोनिया गांधी का लक्ष्य राहुल गांधी को पीएम बनाना है, पवार साहब का लक्ष्य अपनी बेटी को सीएम बनाना है। ममता दीदी का लक्ष्य भतीजे को सीएम बनाना है, स्टालिन अपने बेटे को सीएम बनाना चाहते हैं। लालू यादव का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है, उद्धव ठाकरे का लक्ष्य अपने बेटे को सीएम बनाना है और मुलायम सिंह यादव तो पहले ही बेटे को सीएम बनाकर गए। जिनका लक्ष्य केवल सत्ता हासिल करना है, क्या वे कभी गरीबों के कल्याण के बारे में सोचेंगे?…कभी नहीं।”
कांग्रेस पर देश में अस्थिरता कायम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि मैं ये बहुत ही सोच समझकर कह रहा हूं कि आज से 100 साल बाद भी देश में सरकारें गिराने का कांग्रेस का रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाएगा। ऐसे में जब कांग्रेस भ्रष्टाचार करती है तो भला इसके साथी कहां पीछे रहने वाले हैं। इनके सहयोगी AAP ने शराब घोटाले, मोहल्ला क्लीनिक घोटाले से लेकर पता नहीं कितने घोटाले कर डाले।
शाह ने कहा कि अगले चुनाव (2024) में इस बार दो ही पार्टियां आमने सामने होगीं, एक तरफ पीएम मोदी के नेतृत्व में एनडीए और दूसरी तरफ कांग्रेस के नेतृत्व में परिवारवादियों का घमंडिया गठबंधन होगा। विपक्षी गठबंधन को उन्होंने भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की राजनीति का पोषक करार दिया है।
टिप्पणियाँ