हल्द्वानी में बनभूलपुरा दंगे में वांछित अब्दुल मलिक और उसके बेटे अब्दुल मोईद के बनभूलपुरा स्थित घर की कुर्की की जा रही है। मौके पर एसपी सिटी हल्द्वानी हरबंस सिंह, सीओ लालकुआं संगीता, तहसीलदार सचिन, प्रभारी निरीक्षक डी आर वर्मा, थानाध्यक्ष कालाढूंगी नंदन सिंह रावत समेत पुलिस, प्रशासन की टीमें मौजूद हैं।
बता दें कि दो दिन पहले बनभूलपुरा हिंसा के मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक समेत 9 नामजद उपद्रवी के खिलाफ कुर्की का आदेश जारी हुआ था। जिसके बाद आज संपत्ति कुर्क की कार्रवाई जारी है। उस दौरान डीआईजी कुमाऊं योगेंद्र रावत ने कहा था कि अब्दुल मलिक की तलाश में अलग-अलग टीमें लगी हैं। पुलिस की कई टीमें विभिन्न राज्यों में अब्दुल मलिक सहित फरार अन्य दंगाइयों को गिरफ्तार करने के लिए दिन-रात काम कर रही हैं।
उल्लेखनीय है कि बनभूलपुरा क्षेत्र में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासनिक टीम पर हिंसा पर उतारू भीड़ ने हमला लिया था। ये अतिक्रमण अब्दुल मलिक और उसके गैंग के सदस्यों ने किया हुआ था, जहां सरकारी जमीन घेरने की नियत से फर्जी मदरसा और नमाज घर बना दिया था।
टिप्पणियाँ