ऑनलाइन पेमेंट बैंक पेटीएम (Paytm) के खिलाफ रिजर्व बैंक ने फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर जब से कार्रवाई की है, तभी से एक अफवाह ये भी उड़ाई जा रही है कि इससे मार्केट पर बड़ा बुरा असर होने वाला है। ऐसा इसलिए क्योंकि पेटीएम के 9 करोड़ यूजर हैं। अगले माह से पेटीएम पर लगाए गए प्रतिबंध भी लागू होने जा रहे हैं। हालांकि, चिंता करने की जरूरत नहीं है पेटीएम के खिलाफ एक्शन बाजार पर खास असर नहीं डाल पाएगा।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, यूपीआई बेस्ड पेमेंट बैंक पेटीएम के करीब 9 करोड़ यूजर हैं, लेकिन उनमें से यूनीक यूजर्स केवल 1.5 करोड़ ही हैं। बाकी के 7.5 करोड़ यूजर दूसरे पेमेंट बैंक का भी इस्तेमाल करते हैं। 31 जनवरी को जब आरबीआई ने पेटीएम पर बैन लगाया था तो उस दौरान जैसा अनुमान लगाया जा रहा था कि इससे मार्केट पर गहरा सदमा लगेगा। ऐसा कुछ नहीं होने वाला। दरअसल, 9 करोड़ पेटीएम यूजर्स में से केवल 10 प्रतिशत यानि कि करीब 90 लाख यूजर्स के पस ही बैंक से जुड़े अकाउंट हैं।
इसे भी पढ़ें: Kisan Andolan : किसान नेता डल्लेवाल का वीडियो वायरल, कहा- ‘मोदी की लोकप्रियता का ग्राफ गिराना है’
इससे होगा ये कि करीब 8.1 करोड़ यूजर्स को किसी भी तरह की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। इन यूजर्स का यूपीआई दूसरे बैंक अकाउंट से लिंक्ड है। माना जा रहा है कि आरबीआई इस सप्ताह पेटीएम पेमेंट बैंक के लिए अक्सर पूछे जाने वाले सवालों के एक सेट को भी जारी कर सकता है, ताकि यूजर्स की दिक्कतों को कम किया जा सके। वहीं अगर व्यापारियों के लिहाज से देखें तो पेटीएम की करीब 70 % सेवाओं के भुगतान बैंक अकाउंट नहीं होते हैं।
पेटीएम के 3.1 करोड़ से अधिक सेविंग बैंक अकाउंट्स में से करीब 1.4 करोड़ या 45% या तो निष्क्रिय हैं या फिर फ्रीज हैं। पेटीएम के पास करीब 10 लाख करेंट अकाउंट हैं। आरबीआई की सबसे बड़ी चिंता ये फ्रीज या फिर निष्क्रिय अकाउंट हैं। वहीं पेटीएम के प्री पेड पेमेंट इंस्ट्रूमेंट (पीपीआई) वॉलेट की संख्या तो करीब 35 करोड़ है, लेकिन करीब 85 फीसदी यानि कि 30 वॉलेट में 0 बैलेंस हैं। सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि पिछले करीब एक साल में पेटीएम के करीब 5 करोड़ वॉलेट में या तो बैलेंस है या वे केवल एक्टिव हैं।
इसके अलावा इस तरह की भी चिंताएं हैं कि डायरेक्ट बेनीफिट ट्रांसफर के लाभार्थी भी इससे प्रभावित हो सकते हैं। हालांकि, पता चला है कि पिछले छह महीनों में लगभग 1 लाख यूनीक यूजर्स पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट से लाभ मिला है।
टिप्पणियाँ