यूएई में दो दिन का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का दौरा दोनों देशों के बीच निकटता के नए आयाम गढ़ने वाला है। यूएई हवाईअड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी के लिए यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वयं आना और प्रेम व सद्भाव का अद्भुत दृश्य निर्माण करना भविष्य में संबंधों की राह का खुलासा कर गया।
औपचारिक स्वागत के बाद, दोनों पक्षों में हुई वार्ता में विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग और समन्वय बढ़ाने पर खुलकर चर्चा हुई तथा बिजली-डिजिटल पेमेंट सहित कुल 8 समझौते किए गए। तकनीक, आईटी सहित अन्य क्षेत्रों में हुए समझौतों के संदर्भ में मोदी ने कहा कि भारत और यूएई के बीच आर्थिक विकास के नए द्वार खुल रहे हैं।
कल शाम को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहलान मोदी कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को भी संबोधित किया। अल जायद स्टेडियम में हजारों भारतीयों के बीच प्रधानमंत्री ने भारत के विकास की संक्षिप्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यूएई और भारत एक दूसरे के साथ सहयोग और समन्वय के मार्ग पर बढ़ते हुए रिश्तों की नई इबारत लिख रहे हैं। उन्होंने बताया कि निवेश, बिजली कारोबार तथा डिजिटल भुगतान सहित अनेक प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए आठ संधियां की गई हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का बार बार धन्यवाद किया कि उन्होंने भारतीय समुदाय के प्रति हमेशा आत्मीयता का भाव रखा है। मोदी ने विशेष रूप से कोविड काल की चर्चा की। उन्होंने कहा कि यूएई के विकास में भारतीयों का योगदान असाधारण रहा है।
अबु धाबी में मोदी ने राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ क्षेत्रीय तथा वैश्विक विषयों पर विस्तार से चर्चा की। पश्चिम एशिया में यूएई भारत के सबसे नजदीकी रणनीतिक सहयोगियों में से एक है और 2015 से अब तक प्रधानमंत्री मोदी की वहां की सात यात्राओं के दौरान ये संबंध निरंतर प्रगाढ़ होते गए हैं।
द्विपक्षीय वार्ता में मोदी ने कहा कि भारत तथा यूएई के बीच प्रत्येक क्षेत्र में निकट साझेदारी रही है। दोनों पक्षों के डिजिटल पेमेंट व्यवस्था से जुड़ने पर फिनटेक में एक नए दौर का आरम्भ होगा। इस द्विपक्षीय निवेश करार का लंबे वक्त तक असर रहने वाला है। इसी प्रकार विद्युत इंटरकनेक्शन तथा कारोबार में सहयोग को लेकर हुआ एक नया समझौता ज्ञापन (एमओयू) ऊर्जा सुरक्षा के साथ ही ऊर्जा में आपसी सहयोग के नए मार्ग प्रशस्त करने वाला होगा।
यूएई ने भारत के ‘रूपे’ के साथ ‘जीवन’ कार्ड लॉन्च किया है, इस पर मोदी ने मोहम्मद बिन जायद को शुभकामनाएं दीं। यह डिजिटल रूपे क्रेडिट और डेबिट कार्ड स्टैक पर आधारित होगा। डिजिटल भुगतान व्यवस्थाओं को जोड़ने से बेरोकटोक सीमा पार लेन—देन की सहूलियत मिल जाएगी। इससे यूएई में ‘रूपे’ कार्ड की स्वीकार्यता बढ़ने वाली है।
आज यानी 14 फरवरी को वसंत पंचमी के शुभ दिन प्रधानमंत्री मोदी अबु धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा को पूरा करने में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने खुले दिल से मदद की है। इस बात का उल्लेख प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के बीच अपने भाषण में भी किया।
दोनों देशों के बीच क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिहाज से भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (आईएमईसी) पर दोनों पक्षों ने एक अंतर-सरकारी मसौदा समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। मोदी का कहना था कि इससे पूरे क्षेत्र को आपस में जोड़ने में तो मदद मिलेगी ही, आर्थिक विकास के नए द्वार भी खुल जाएंगे।
आज यानी 14 फरवरी को वसंत पंचमी के शुभ दिन प्रधानमंत्री मोदी अबु धाबी में स्वामीनारायण मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जिसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की इच्छा को पूरा करने में संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने खुले दिल से मदद की है। इस बात का उल्लेख प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय समुदाय के बीच अपने भाषण में भी किया। मंदिर उद्घाटन के बाद मोदी दुबई में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में वैश्विक नेताओं के बीच भाषण देंगे।
टिप्पणियाँ