Garden Tourism Festival: अगर आपको रंग-बिरंगे फूलों और गार्डन में घूमना पसंद है तो यह खबर आपके लिए है। जी हां, गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल 16 फरवरी से शुरू होने जा रहा है और 18 फरवरी तक चलेगा। यह दिल्ली पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित एक वार्षिक उत्सव है, जिसमें दुनिया के विभिन्न हिस्सों से विभिन्न प्रकार के फूल और पौधे देखे जा सकते हैं। इस महोत्सव में पर्यटकों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, कार्यशालाएं, प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाती हैं और खाने-पीने के विकल्प भी उपलब्ध होते हैं।
इस उत्सव की शुरुआत किसने की
उद्यान पर्यटन महोत्सव की शुरुआत वर्ष 2004 में पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित ने की थी। यह महोत्सव जनता के बीच पर्यावरण और बागवानी के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित किया जाता है।
कब तक चलेगा फेस्टिवल
36वां उद्यान पर्यटन महोत्सव (गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल) 16 फरवरी से 18 फरवरी 2024 तक चलेगा। इस बार फेस्टिवल की थीम ‘फूलों के बीच में धरती हंसती है’ रखी गई है। फेस्टिवल में आपको कई तरह के खूबसूरत फूल देखने का मौका मिलेगा।
ये फूल-पौधे देखने को मिलेंगे
फेस्टिवल में हर्बल पौधे, कैक्टस, बोन्साई, डाहलिया, टेरारियम, औषधीय पौधे, पत्ते, बोगनवेलिया, सब्जियां और इंडोर, आउटडोर पौधे भी प्रदर्शित किए जाएंगे। इसके अलावा 500 से अधिक किस्म के पौधे लगाए जाएंगे। पुष्प प्रदर्शनी के अलावा फेस्टिवल में आने वाले लोगों के लिए कई तरह की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। इसके अलावा बच्चों के लिए एडवेंचर पार्क, 17 फरवरी को बच्चों के लिए ऑन-द-स्पॉट पेंटिंग प्रतियोगिता और 18 फरवरी को जादू शो होगा।
टिकट और जाने का समय
आप यहां सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक घूम सकते हैं। यहां टिकट की कीमत सप्ताह के दिनों में 40 रुपये प्रति व्यक्ति और वीकेंड पर 50 रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है। 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे और वरिष्ठ नागरिक यहां निःशुल्क प्रवेश कर सकते हैं।
नजदीकी मेट्रो स्टेशन
गार्डन टूरिज्म फेस्टिवल के लिए आपको येलो लाइन से साकेत मेट्रो स्टेशन जाना होगा। यहां से आप गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज तक पहुंचने के लिए ऑटो या रिक्शा ले सकते हैं।
टिप्पणियाँ