कर्णावती: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आरक्षण संबंधित वीडियो को मॉडिफाई कर उसे सोशल मीडिया पर रखने के मामले में अहमदाबाद साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई गई है। प्रधानमंत्री की छवि को धूमिल करने और आरक्षण पानेवाले लोगों के बीच दुर्भावना फैलाने के लिए यह वीडियो बनाए जाने का आरोप शिकायत में लगाया गया है।
ओढव के विराटनगर में कंस्ट्रक्शन का व्यवसाय करने वाले सामाजिक कार्यकर्ता हिरेन जादव ने अज्ञात फेसबुक यूजर और यूट्यूब चैनल धारक के खिलाफ साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई है। फरियादी के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को धूमिल करने और उसका राजकीय लाभ लेने के लिए प्रधानमंत्री के आरक्षण संबंधित हिंदी वीडियो को मॉडिफाई कर उसे सोशल मीडिया पर रखा है।
जिसमें आरक्षण संबंधित गलत अफवाहें फैलाकर आरक्षण पाने वाले लोगों के बीच दुर्भावना जगाने का प्रयास किया गया है। इस शिकायत के आधार पर अहमदाबाद साइबर क्राइम की टीम ने शिकायत दर्ज कर अज्ञात फेसबुक यूजर और यूट्यूबर की तलाश शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ