Haldwani Violence : बनभूलपुरा दंगे का मास्टरमाइंड हाजी अब्दुल मलिक नहीं हुआ है गिरफ्तार, अब तक 25 गिरफ्तार

पुलिस ने दंगाइयों से लुटे गए हथियार और भारी मात्रा में गोलियां की बरामद। हाजी अब्दुल की तलाश में लगातार दबिशें जारी।

Published by
SHIVAM DIXIT

हल्द्वानी । हल्द्वानी बनभूलपुरा मामले के मास्टर माइंड और सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले हाजी अब्दुल मलिक अभी भी फरार है। आज दोपहर में उसके दिल्ली से गिरफ्तार होने की खबर आने लगी तो शाम को एसएसपी प्रहलाद मीणा ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात का खंडन कर कहा- अभी तक अब्दुल मलिक को गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसकी तलाश में टीमें लगातार दबिशें दे रहीं हैं.

पत्रकारों को जानकारी देते हुए एसएसपी प्रहलाद मीणा

एसएसपी ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बनभूलपुरा हिंसा को लेकर अबतक 25 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी हैं. इन 25 दंगाइयों से 7 तमंचे और 54 कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं. इसके अलावा गिरफ्तार लोगों से सरकारी असलहे और गोलियां भी बरामद की गईं हैं. इन्हें ये लोग दंगे के दौरान थाने से लूट कर ले गए थे.

उल्लेखनीय है कि अब्दुल मलिक की अवैध कब्जे की वजह से उक्त बगीचे का नाम मलिक का बगीचा पड़ा और उसके द्वारा ही उक्त तीन एकड़ सरकारी भूमि को खुर्दबुर्द किया जा रहा था और 50 रुपए के स्टांप पेपर पर बेचा जा रहा था, जिस पर एक जनहित याचिका हाई कोर्ट में डाली गई थी, उसके बाद जिला प्रशासन हरकत में आया।

बता दें कि अब्दुल मलिक बनभूलपुरा हिंसा के बाद से फरार हो गया है। हिंसा में जिन महिलाओं को आगे किया गया था, उन्हें भी चिह्नित किया जा रहा है। इस पूरे मामले में 19 नामजद और 5000 अज्ञातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं इसमें प्रकरण में समाजवादी पार्टी के नेताओं का नाम भी सामने आया है. आरोपित जावेद सिद्दीकी का भाई अब्दुल मतीन सपा का उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी है। लाइन नंबर 16 का पार्षद महबूब आलम और लाइन नंबर 14 इंद्रानगर निवासी जीशान परवेज पार्षद हैं।

 

Share
Leave a Comment