हल्द्वानी । बनभूलपुरा क्षेत्र में बीती रात कट्टरपंथी दंगाइयों ने जो उपद्रव किया वह कोई अप्रत्याशित घटना नहीं थी। दंगाइयों ने इसकी बहुत पहले से तैयारी की हुई थी, जब से यहां की ढोलक बस्ती, गफूर बस्ती, नई बस्ती में रेलवे, वन विभाग और राजस्व की जमीनों पर अतिक्रमण किए जाने का मामला सुर्खियो में आया है तब से ये आशंका जाहिर की जा रही थी कि एक न एक दिन ऐसा होगा।
जिस दिन कट्टरपंथियों ने उत्पात मचाया तो उनका शिकार के गरीब वंचित समाज का युवक अजय जो अपनी बीमार मां के लिए दवा लेने निकला था। उसे दंगाइयों ने गोली मार दी। जिससे वह गंभीर घायल होकर गिर पड़ा। गोली लगने की सूचना मिलने पर अजय का छोटा भाई अभिषक मौके पर पहुंचा तो अपने भाई को लहूलुहान देखकर घबरा गया और मदद की गुहार लगाने लगा लेकिन कट्टरपंथियों की तरफ से उसे कोई मदद नहीं मिली। जैसे तैसे वो अपने भाई को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंचा जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई थी। बरहाल मनोज को एम्स के लिए रेफर कर दिया गया है। जहां वह मौत से जिंदगी की लड़ाई लड़ रहा है।
बता दें कि अजय की उम्र केवल 22 वर्ष है वह अपने परिवार में सबसे बड़ा है। उसके पिता भूपत का निधन पहले ही हो चूका है। परिवार का गुजरा काबड़ बीनकर और ढोल बजकर चलता है। ऐसे में अजय के गोली लगने के बाद परिवार पर बड़ा संकट आन पड़ा है।
अस्पताल में भगवान से आस लगाए बैंठी अजय की मां रो-रो कर यहीं बोल रहे हैं कि आखिर उसके बेटे का क्या दोष था जो दंगाइयों ने उसे गोली मार दी। उन्होंने बताया कि वह फेंफडों से सम्बंधित बीमारी से पीड़ित हैं। उस दिन उनकी तबियत खराब हो गई। इसी वजह से अजय उनकी दवाई लेने बाहर गया हुआ था। लेकिन दवा आने से पहले उसके गोली लगने की खबर घर आ गई। उन्होंने सीएम धामी से गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की भी मांग की है।
अजय के भाई अभिषेक ने रोते हुए बताया कि उसका भाई बहुत साधारण व्यवहार वाला है। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं है। फिर भी पता नहीं क्यों उन लोगों ने (मुस्लिम दंगाइयों) मेरे भाई को गोली मार दी। हमने कभी नहीं सोचा था कभी ऐसा मंजर देखने को मिलेगा। अभिषेक ने भी दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उसके परिवार की आर्थिक मदद की गुहार सरकार से लगाई है।
अजय की हालत को लेकर जब डॉक्टर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि गोली अजय के प्राइवेट पार्ट के पास लगी है और जो उसके शरीर के पर निकाल गई है। उनके शरीर में पेशाब का थैला फट गया था और किडनी से जो पाइप आता है वो भी फट गया था। खोल कर उसे रिपेयर किया गया है। उन्होंने बताया कि अंदर ब्लीडिंग भी बहुत ज़्यादा थी, जिसे रोकी गई है। आँतों के पास सूजन था, वहाँ इकट्ठे खून को भी निकाला गया। अजय का खून बह जाने से भी स्थति चिंता जनक बनी हुई है। फिलहाल अजय होश में नहीं है, उसे ICU में एडमिट रखा गया है।
वहीं अगर हल्द्वानी के मौजूदा हालातों की बात करें तो हल्द्वानी में कर्फ्यू लगा है, बनभूलपुरा क्षेत्र को हाईअलर्ट मोड़ पर रखा गया है। पुलिस द्वारा दंगाइयों को चिन्हित कर उनकी धरपकड़ की जा रही है। पुलिस फोर्स केंद्रीय बालों के साथ मिलकर फ्लैग मार्च कर रही है और आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चल रहा है।
टिप्पणियाँ