UP: हल्द्वानी के बाद शांत बरेली में बवाल कराने की साजिश, मुस्लिम बहुल क्षेत्र में पत्‍थरबाजी, खुराफातियों की तलाश

प्रशासन की सख्‍ती से पैदल मार्च नहीं निकाल सके मौलाना तौकीर रजा, खुद ही घर लौटे, पीएम मोदी, सीएम धामी पर अभद्र टिप्‍पणी से हिन्‍दू संगठनों में रोष

Published by
अनुरोध भारद्वाज

बरेली। शांत शहर बरेली का माहौल बिगाड़ने का फिर षडयंत्र किया गया है। बगैर अनुमति प्रदर्शन की घोषण कर इत्‍तहादे मिल्‍लत काउंसिल के अध्‍यक्ष (IMC) प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां की ओर से बुलाई गई मुस्लिम भीड़ को पुलिस ने सख्‍ती दिखाकर मार्च निकालने से रोक दिया। पुलिस के इंतजाम देख मौलाना खुद ही घर लौट गए। हालांकि बाद में भीड़ ने मुस्लिम बहुल इलाके में पत्‍थरबाजी कर कुछ लोगों को घायल कर दिया। पुलिस की सक्रियता से बवाल होने से बच गया। शहर में पूरी तरह शांति है। मौलाना की भड़काऊ बयानबाजी से हिन्‍दू संगठनों में रोष है।

मौलाना तौकीर रजा खां ने उत्‍तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होने, काशी की ज्ञानवापी मस्‍जिद में हिन्‍दू पक्ष को पूजा की अनुमति दिए जाने के विरोध में प्रदर्शन की तैयारी की थी। मौलाना ने दोपहर में मीडिया के सामने अपनी भड़ास भी निकाली। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी, मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और उत्‍तराखंड के सीएम पुष्‍कर सिंह धामी को लेकर अपशब्‍द कहते सुने गए।  मौलाना ने ये तक कह डाला क‍ि कोई हम पर हमलावर होगा तो हम उसे मार डालेंगे।  इसे लेकर हिन्‍दू संगठन उनके खिलाफ कार्रवाई की मांंग कर रहे हैं। दोपहर बाद बगैर प्रशासनिक अनुमति के मौलाना अपने साथ मुस्लिम भीड़ लेकर पैदल मार्च निकालने की कोशिश कर रहे थे मगर पुलिस ने उन्‍हें पहले ही रोक लिया।

अफसरों का कहना है कि प्रदर्शन पर रोक के चलते मौलाना खुद घर लौट गए। लौटते में मौलाना समर्थकों ने मुस्लिम बहुल आजाद इंटर कालेज के पास शहामतगंज इलाके में राहगीरों पर अचानक पथराव शुरू कर दिया। एक स्‍कूटी और बाइक में तोड़फोड़ कर डाली। पथराव में कुछ लोगों को चोटें आईं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई मगर हमलावर वहां से भाग चुके थे। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। हल्‍द्वानी में एक दिन पहले हुए उपद्रव को देखते हुए बरेली में विशेष सतर्कता बरती जा रही है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस गश्‍त तेज कर दी गई है।

सुबह से फैल रहीं अफवाहों की वजह से बरेली के कई इलाकों में आज व्‍यापारियों ने दुकानें नहीं खोलीं। सड़कों पर सन्‍नाटे जैसे हालात दिखाई दिए। अफसरों का कहना है कि शहर में पूरी तरह शांति है। किसी ने भी गड़बड़ करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अपर पुलिस महानिदेशक बरेली पीसी मीणा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि शहर में जोनल व सेक्टर स्कीम लागू की गई हैं। तौकीर रजा घर लौट गए हैं।

 

Share
Leave a Comment