छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के बाद किसी कारणवश वो लोग जो किसी दूसरे पंथों में चले गए थे और वापस सनातन धर्म में घर वापसी करना चाह रहे थे ऐसे लोगों की घर वापसी आसान हुई है। भाजपा के प्रदेश सचिव प्रबल प्रताप जूदेव ऐसे लोगों की घर वापसी करा रहे हैं, जो लोग सनातन धर्म में वापसी करना चाह रहे थे।
विष्णुदेव साय के मुख्यमंत्री बनने के बाद रायपुर में ऐसे लोगों की घर वापसी के लिए चार कार्यक्रम हुए। भाजपा के प्रदेश सचिव प्रबल प्रताप जूदेव के नेतृत्व इन कार्यक्रमों में 2000 से भी अधिक लोगों ने सनातन धर्म में घर वापसी कर ली। जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में मुख्य रूप से पिछले साल क्रिसमस, नए साल और इस साल गणतंत्र दिवस पर इस तरह के समारोहे का आयोजन किया गया।
इसे भी पढ़ें: घर वापसी: 251 परिवारों के 1000 लोगों ने की घर वापसी, सनातन धर्म अपनाकर ली प्रतिज्ञा
अभी हाल ही में गणतंत्र दिवस के मौके पर रायपुर में बाबा बागेश्वरधाम के कथा कार्यक्रम में 251 परिवारों के 1000 लोगों ने घर वापसी की। इस मौके पर भाजपा के प्रदेश सचिव ने सभी के चरण पखारकर सनातन धर्म में उनका स्वागत किया। घर वापसी को लेकर प्रबल प्रताप जूदेव का कहना था कि शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले उनके पिता दिलीप कुमार जूदेव ने 30 वर्ष पहले घर वापसी कार्यक्रम की शुरुआत की थी। घर वापसी को आमतौर पर शुद्धिकरण अनुष्ठान के तौर पर लिया जाता है।
ये भी पढ़ें – घर वापसी: रजिया ने इस्लाम त्याग की घर वापसी, अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा नंदनी
प्रबल प्रताप जूदेव का कहना है कि लोगों के चरण पखारने की शुरुआत उन्होंने इसलिए की, ताकि ये सिद्ध किया जा सके कि वनवासियों की भी घर वापसी हो सकती है। भाजपा नेता का कहना है कि घर वापसी कार्यक्रम को धार दी जाएगी। कार्यक्रम भले बड़ा न हो, लेकिन घर वापसी होती रहेगी।
टिप्पणियाँ