झारखंड की सियासत में बुधवार का दिन बेहद अहम है। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में ED ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया है। वहीं हेमंत सोरन ने देर शाम राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।
दरअसल कथित जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े केस में हेमंत सोरेन पर एक्शन हुआ है। दरअसल सोमवार को हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास पर ईडी की छापेमारी हुई जिसमे ईडी ने सोरेन के घर से छापेमारी के दौरान 36 लाख रुपए कैश भी बरामद किया। इसके बाद से ही सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी जताई जाने लगी।
इसके बाद रांची में सीएम आवास पर हेमंत सोरेन से ईडी अधिकारियों ने पूछताछ की उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की गई। हालांकि इस दौरान हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से अपना त्याग पत्र राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को सौंप दिया।
जबावों से संतुष्ट नहीं हैं ED के अधिकारी
बता दें कि ईडी की टीम ने सीएम हाउस में हेमंत सोरेन से करीब 7 घंटे की लंबी पूछताछ की है। जानकारी के अनुसार अब तक हुई पूछताछ से ED के अधिकारी संतुष्ट नहीं है। पूछताछ के दौरान ED के अधिकारियों ने हेमन्त सोरेन से 40 से अधिक सवालों को पूछा जिनका जबाव हेमंत सोरेन ने सिर्फ हाँ या ना में दिया है। वहीं जानकारों की माने तो पूछताछ के दौरान हेमन्त सोरेन कई सवालों को सुनने के बाद ED अधिकारियों पर झल्ला उठे थे।
परिवार में बगावत के डर ने चंपई सोरेन को बनाया विधायक दल का नेता
जब हेमंत सोरेन ने मंगलवार दोपहर और फिर देर शाम गठबंधन दलों के विधायकों के साथ बैठक की। जिसमे उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद रहीं। माना जा रहा था कि विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बनाना चाहते थे। हालांकि, ऐसा करना उनके लिए संभव नहीं हुआ। क्योंकि हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन कल्पना के नाम पर सहमत नहीं दिखीं। ऐसे में एक तरफ हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी की आशंका सता रही है तो दूसरी तरफ उन्हें परिवार में ही बगावत का भी डर है। इसी डर के चलते उन्होंने पार्टी के दिग्गज नेता चंपई सोरेन के नाम का प्रस्ताव विधायक दल की बैठक में रखा। जिसे सभी की सहमती मिली और विधायक दल ने अपना नेता चंपई सोरेन को चुन लिया। हालांकि जेएमएम पार्टी प्लान बी पर भी काम कर रहीं है। जानकारों के अनुसार प्लान बी में झारखंड में दो उप मुख्यमंत्री बनाए जा सकते हैं।
टिप्पणियाँ