नई दिल्ली। दिल्ली की जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में बाबरी के समर्थन में ‘स्ट्राइक फॉर बाबरी’ जैसे नारे लगाए जाने का वीडियो सामने आया है। इसके बाद एतहियात के तौर पर सोमवार को यूनिवर्सिटी के बाहर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है।
डीसीपी राजेश देव ने बताया कि लुबाबिब बशीर के नेतृत्व में फ्रेटरनिटी मूवमेंट नामक एक समूह द्वारा कुछ विरोध प्रदर्शन के बारे में सोमवार को जानकारी प्राप्त हुई थी। उसी को देखते हुए एहतियातन फोर्स की तैनाती की गई है।
डीसीपी के अनुसार कैंपस के बाहर कोई विरोध प्रदर्शन नहीं किया गया। स्थानीय पुलिस परिसर के अंदर नहीं गयी। सोशल में मीडिया में चलने वाला वीडियो कैंपस के अंदर का हैं।
अयोध्या में जब राम मंदिर का उद्घाटन हो रहा था उस समय जामिया विश्वविद्यालय में बाबरी के समर्थन में पोस्टर लहराए जा रहे थे। नारे लग रहे थे। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विरोध शुरू होते ही छात्रों को वहां से हटा दिया गया था। विश्वविद्यालय प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
(इनपुट सिंडिकेट फीड)
टिप्पणियाँ