देश जहां 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह व 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी कर रहा है, वहीं पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा लगता। सीमा सुरक्षा बलों द्वारा भारत-पाक सीमा पर पकड़ी गई हथियारों की खेप यह बताती है कि पड़ोसी के इरादे नेक नहीं हैं। सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बीओपी लक्खा सिंह वाला गांव जल्लोके से पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा तस्करी किए गए हथियारों और गोला-बारूद की एक खेप जब्त की है।
ये हथियार एक पैकेट में बंद थे। पैकेट खोलने पर उसमें से एक एके-47 असॉल्ट राइफल, दो एके-47 मैगजीन, 40 जीवित कारतूस और 40,000 रुपये नकद बरामद हुए। बताया जाता है कि गांव जल्लोके में एक किसान अपने खेत में पानी लगा रहा था। किसान का खेत सीमा सुरक्षा बल की पोस्ट लक्खा सिंह वाला के पास है। बीती रात्रि पाकिस्तानी ड्रोन एक बैग खेत में फेंक गया था। किसान ने खेत में पड़े बैग की सूचना गांव के सरपंच को दी।
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस की कथित न्याय यात्रा, नॉर्थ ईस्ट पर उसके झूठ को गृह मंत्री अमित शाह ने आंकड़ों के साथ ‘धोया’
बैग में हथियार देख सरपंच ने सीमा सुरक्षा बल को सूचित किया। सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बैग खोल कर देखा तो इसमें एके-47, दो मैगजीन, 40 कारतूस व 40 हजार रुपये की भारतीय करेंसी मिली है। मालूम हो कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला मूर्ति की स्थापना है और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है। पाकिस्तान ऐसे हथियार भेज भारत में दहशत फैलाना चाहता है। सीमा पर सुरक्षा बढ़ी होने के चलते हथियार की खेप पकड़ी गई है।
उल्लेखनीय है कि बीएसएफ ने गणतंत्र दिवस के चलते सरहद पर चौकसी बढ़ाई हुई है। इससे तीन दिन पहले अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर भारतीय क्षेत्र में दाखिल होने वाले एक पाकिस्तानी नागरिक को सीमा सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया था। बीएसएफ सूत्रों के अनुसार तरनतारन जिले में भारत-पाकिस्तान सीमा पर गुरुवार की रात 11 बजे व्यक्ति की हलचल सुनाई दी। इसके बाद सीमा पर तैनात बीएसएफ की 71 बटालियन सक्रिय हो गई। जांच के बाद इस व्यक्ति को पाकिस्तानी अधिकारियों को सौंप दिया गया था। फिलहाल सीमा पर सख्ती बढ़ाई गई है।
टिप्पणियाँ