घर वापसी: 100 से अधिक लोग करेंगे घर वापसी, धीरेंद्र शास्त्री रहेंगे मौजूद, बहकावे में आकर छोड़ा था सनातन धर्म

छत्तीसगढ़ के रायपुर में 23 से 27 जनवरी तक बाबा बागेश्वर धाम का कार्यक्रम होगा।

Published by
Kuldeep singh

बाबा बागेश्वरधाम उर्फ पंडित धीरेंद्र शास्त्री का छत्तीसगढ़ के रायपुर में हनुमान कथा कार्यक्रम होने जा रहा है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव और पंडित धीरेंद्र शास्त्री 100 से अधिक लोगों की सनातन धर्म में घर वापसी कराएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ये लोग पहले किसी के बहकावे में आकर ईसाई बन गए थे, लेकिन अब इन लोगों को सनातन धर्म की महानता का आभास हो गया है।

इसलिए ये लोग दोबारा से अपनी पुरानी जड़ सनातन धर्म में घर वापसी करने को तैयार हैं। बाबा बागेश्वरधाम का हनुमत कथा का ये कार्यक्रम राजधानी रायपुर में 23 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा। पांच दिवसीय इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए रायपुर स्थित विवेकानंद विद्यापीठ के सामने कोटा रोड गुढ़ियारी में 40 एकड़ में भव्य पंडाल लगाया जा रहा है। इसके मुख्य द्वार पर बजरंगबली के विशाल गदा को लगाया जा रहा है। इस कथा का आयोजन बसंत अग्रवाल करवा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: इस्लाम त्याग नाजिम ने अपनाया सनातन धर्म, नाम रखा-महक, फिर प्रेमी राहुल संग लिए सात फेरे

हनुमत कथा के कार्यक्रम के दौरान ही तीन अन्य कार्यक्रम भी आयोजित होंगे, इनमें से एक घर वापसी है, दूसरा पूर्व सैनिकों का सम्मान और तीसरा गणतंत्र दिवस के अवसर 26 जनवरी को प्रदेश के पूर्व सैनिकों और देश की सेवा करते हुए बलिदान हुए सेना के जवानों के परिवार के लोगों का सम्मान किया जाएगा। यहीं नहीं कथा के अंतिम दिन गरीब परिवार की बच्चियों का विवाह भी कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: घर वापसी: 250 वनवासियों ने ईसाईयत त्याग अपनाया सनातन धर्म, मिशनरियों ने हिन्दू देवताओं को कहा था शैतान

10-15 लाख भक्तों के जुटने का अनुमान

हनुमत कथा के आयोजक समिति के प्रमुख बंसल अग्रवाल ने अनुमान जताया है कि बाबा बागेश्वरधाम सरकार की हनुमान कथा कार्यक्रम के दौरान करीब 10 से 15 लाख भक्तों के कथा सुनने के लिए आने का अनुमान जताया जा रहा है औऱ इसी दौरान प्रदेश के दूर-दराज के अंचलों से कभी दूसरे पंथों में गए 100 से अधिक लोगों की घर वापसी कराई जाएगी। कथा वाचन का जो समय होगा वो दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगा। भक्तों की सुविधाओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह से चाक चौबंद किया गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News