जिस पवित्र दिन की प्रतीक्षा में 25 पीढ़ियां चली गईं, वह दिन अब आ गया है। दिल्ली के नागरिकों, संत समाज, प्रबुद्ध जनों समेत हर वर्ग के लोगों को पूजित अक्षत देकर यह कहा जाएगा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन करें और शाम के समय दीपावली मनाएं।
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह की सूचना पूरे देश में घर-घर दी जा रही है। इसी के अंतर्गत 1 जनवरी, 2024 से नई दिल्ली में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता घर-घर अक्षत निमंत्रण दे रहे हैं। इसका आरंभ दिल्ली के वाल्मीकि आश्रम में पूजनीय संतों को अयोध्या आने का निमंत्रण देने से किया गया। सबसे पहला निमंत्रण महामंडलेश्वर कृष्ण शाह विद्यार्थी जी महाराज को दिया गया।
इस अवसर पर विहिप के प्रांत अध्यक्ष कपिल खन्ना, प्रांत संगठन मंत्री सुबोध चंद्र, प्रांत मंत्री सुरेंद्र कुमार गुप्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघचालक अशोक सचदेवा उपस्थित थे। इस अवसर पर कपिल खन्ना ने कहा कि जिस पवित्र दिन की प्रतीक्षा में 25 पीढ़ियां चली गईं, वह दिन अब आ गया है। दिल्ली के नागरिकों, संत समाज, प्रबुद्ध जनों समेत हर वर्ग के लोगों को पूजित अक्षत देकर यह कहा जाएगा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन करें और शाम के समय दीपावली मनाएं।
इस अवसर पर पूज्य भंते राहुल संघप्रिय गौतम ने कहा कि हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रहने का अवसर मिल रहा है। जैन आचार्य लोकेश मुनि ने कहा कि मर्यादापुरुषोत्तम राम किसी एक धर्म, जाति या संप्रदाय के नहीं, बल्कि भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं। इसके अलावा अक्षत निमंत्रण बांटने के क्रम में दिल्ली के चांदनी चौक क्षेत्र में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संघ के प्रांत कार्यवाह भारत भूषण, सांसद हर्षवर्धन और करोल बाग क्षेत्र से केंद्रीय संस्कृति मंत्री मीनाक्षी लेखी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
दिल्ली के नागरिकों, संत समाज, प्रबुद्ध जनों समेत हर वर्ग के लोगों को पूजित अक्षत देकर यह कहा जाएगा कि प्राण प्रतिष्ठा के दिन अपने-अपने क्षेत्र में आयोजन करें और शाम के समय दीपावली मनाएं। इस अवसर पर पूज्य भंते राहुल संघप्रिय गौतम ने कहा कि हम अपने आपको सौभाग्यशाली मानते हैं कि हमें श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर रहने का अवसर मिल रहा है।
पूर्णिमा कोठारी को मिला पहला निमंत्रण
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए कोलकाता महानगर में प्रथम निमंत्रण हुतात्मा कोठारी बंधुओं (रामकुमार और शरद कुमार) की एकमात्र बहन पूर्णिमा कोठारी को 1 जनवरी को दिया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचारक प्रमुख अद्वैत चरण दत्त, क्षेत्र संघचालक अजय कुमार नंदी, दक्षिण बंग प्रांत संघचालक जयंत राय चौधरी, प्रांत प्रचारक प्रशांत भट्ट एवं कोलकाता महानगर संघचालक जयंत पाल ने श्रीमती पूर्णिमा के आवास पर जाकर उन्हें निमंत्रण पत्र सौंपा। निमंत्रण पत्र पाकर पूर्णिमा कोठारी ने कहा कि मैं अभिभूत हूं और निशब्द भी, क्योंकि अपनी पुत्री के साथ इस ऐतिहासिक क्षण की साक्षी बनूंगी।
विहिप ने दी कर्नाटक सरकार को चेतावनी
विश्व हिंदू परिषद् के केंद्रीय संयुक्त महामंत्री डॉ. सुरेंद्र जैन ने 3 जनवरी को कहा कि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन के समय दर्ज किए गए झूठे मुकदमों को पुनर्जीवित करने का षड्यंत्र रच रही है। इन 30-35 वर्ष पुराने मामलों में, जिनके अंदर आरोपित अनेक व्यक्तियों की मृत्यु भी हो चुकी है और अधिकांश की आयु 70 से 80 वर्ष के बीच में है, उन्हें फंसाया जा रहा है। वे मामले झूठे थे, कुछ सरकारों ने बाद में वापस भी लिए। आज उन्हें दोबारा उभार कर उन कार्यकर्ताओं को, जो जीवित बचे हैं, फिर से गिरफ्तार किया जा रहा है।
इन सब कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर के कांग्रेस सरकार आखिर क्या सिद्ध करना चाहती है? उन्होंने कहा कि उस समय 10,000 से अधिक मामले झूठे दर्ज किए गए थे। वह क्या उन सब को पुनर्जीवित कर कर्नाटक के हिंदू समाज में भय का माहौल पैदा करना चाहती है?
क्या यही कांग्रेस का असली चेहरा है? एक ओर कांग्रेसी प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण को प्राप्त करने के लिए लालायित हो रहे हैं तो वहीं, दूसरी ओर हिंदू कार्यकर्ताओं पर इस तरह से अत्याचार कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यही कांग्रेस का असली चेहरा है। डॉ. जैन ने कहा कि जिस समय 1949 में रामलला का विग्रह प्रकट हुआ था, उस समय भी पंडित जवाहरलाल नेहरू और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने उस मूर्ति को जबरन हटाने की कोशिश की थी।
धन्यवाद उन जिलाधीश महोदय का जिनकी वजह से वह प्रतिमा वहां सुरक्षित रही। उसके पश्चात् जब पहला चुनाव हुआ, अयोध्या में कांग्रेस के उम्मीदवार ने इसी आधार पर वह चुनाव लड़ा था कि यदि वे जीते तो वहां से मूर्ति हटा दी जाएगी। यही राम विरोधी चेहरा लेकर कांग्रेस बार-बार सामने आ रही है। उन्होंने चेताया कि कर्नाटक की जनता इसका मुंहतोड़ जवाब देगी। वहां एक ऐसा आंदोलन खड़ा किया जाएगा कि कोई भी राम विरोधी, जनता की उस लहर का सामना नहीं कर पाएगा।
टिप्पणियाँ