नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने राजधानी के आम आदमी मोहल्ला क्लीनिक में फर्जी टेस्ट के नाम पर हुए भ्रष्टाचार के मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी है। सूत्रों के अनुसार दिल्ली के उपराज्यपाल ने मोहल्ला क्लीनिकों में फर्जी लैब परीक्षणों के खिलाफ निजी प्रयोगशालाओं को किए गए भुगतान के आरोप की जांच सीबीआई से कराने का फैसला किया है।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज 20 सितंबर को इस मामले को उठा चुके हैं। इसके बाद मोहल्ला क्लीनिक के सात डॉक्टरों को हटा दिया गया था। उल्लेखनीय है कि उपराज्यपाल इससे पहले दिल्ली सरकार के अस्पतालों में मानक पर खरा नहीं उतरने वाली दवाओं की सप्लाई का मामला भी सीबीआई को सौंप चुके हैं ।
एक-दो दिन में अरविंद केजरीवाल हो सकते हैं गिरफ्तार : सौरभ भारद्वाज
दिल्ली शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी के नेता एक-एक कर फंसते जा रहे हैं। आंच अब आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तक पहुंच चुकी है। ईडी ने उन्हें तीन समन भेजे हैं, लेकिन केजरीवाल एक बार भी पेश नहीं हुए। उन्हें समन को गैरकानूनी बताया है। वहीं, आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल को एक-दो दिन में गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं केजरीवाल ने गुरुवार को मीडिया के सामने अपनी बात रखी।
टिप्पणियाँ