पंजाब के मोहाली में नाबालिग बच्चों को हुक्का बार में शराब और सिगरेट पिलाए जाने का मामला प्रकाश में आय़ा है। इसको लेकर सूचना के आधार पर बुधवार की देर रात राष्ट्रीय बाल मानवाधिकार आयोग (NCPCR) की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इसके बाद एनसीपीसीआर की टीम ने भगवंत मान सरकार को आड़े हाथों लिया है।
इस घटना को लेकर एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानून ने सोशल मीडिया के जरिए जानकारी दी। उन्होनें एक्स पर लिखा, “कल देर रात निरीक्षण के दौरान पंजाब के मोहाली स्थित बेस्टेक स्क्वायर मॉल में सेकंड वाइफ रेस्टोरेंट में हुक्का बार चलता मिला।
यहां नाबालिग बच्चों को शराब और सिगरेट पिलाई जा रही थी, हुक्का पिलाया जा रहा था, बच्चों के पास ई सिगरेट भी मिली, जिसे उन्होंने पटियाला से 3700 रुपये में खरीदी थी। इस मामले में कार्यवाही को लेकर सरकार का रवैया निराशाजनक है, देर रात तक FIR व मेडिकल परीक्षण के लिए परेशान होना पड़ा, थाने से थानेदार ही ग़ायब था,अधिकारियों के नंबर भी थाने में प्रदर्शित नहीं किए गए हैं।”
एनसीपीसीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर आरोप लगाया है कि उनकी सरकार का प्रशासनिक नियंत्रण बेहद कमजोर है, राजधानी में सचिवालय के ठीक पास बच्चों को नशा बेचा जा रहा है और सरकार उदासीन बनी है।
आगे की खबर अपडेट हो रही है..
टिप्पणियाँ