उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की संसद के अन्दर मिमिक्री मजाक बनाये जाने से नाराज खाप पंचायतो ने यूपी के बागपत सहित प्रदेश के 62 गांवों में कांग्रेसियों और TMC कार्यकर्ताओ के घुसने पर रोक लगा दी है। यह ऐलान धनखड़ खाप ने 19- दिसंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री प्रकरण को लेकर किया है।
दरअसल पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धनखड़ गोत्र के 62 गांव हैं। धनखड़ गोत्र के लोग सभी गांवों में जन संपर्क करेंगे। साथ ही पंचायत में संसद के घेराव का भी निर्णय लिया गया है। ये पंचायत फैजपुर निनाना गांव में पूर्व प्रधान हरेंद्र धनखड़ के घर में हुई। इसमें 62 गांवों में कांग्रेस की नो एंट्री का फरमान जारी किया गया। पंचायत में पहुंचे लोगों ने कहा- इस मामले में राहुल गांधी माफी मांगे। अगर माफी नहीं मांगेंगे तो हम धरना प्रदर्शन करेंगे। संसद का घेराव करेंगे। इस घटना से सभी लोग दुखी हैं। जाट समाज एकजुट होगा और जिन्होंने यह गलती की है, उनका बहिष्कार करेगा।
इससे पहले 20 दिसंबर को देश की सबसे बड़ी खाप पंचायत पालम 360 से जुड़े जाट समुदाय के लोगों ने इस मामले में खुद का अपमान बताते हुए उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के समर्थन में विरोध प्रदर्शन किया। पालम खाप से जुड़े लोगों ने भी TMC सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी से उपराष्ट्रपति और देश के लोगों से माफीनामे की मांग की है। ऐसा न करने पर खाप के प्रधान चौधरी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने टीएमसी के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी दी थी।
टिप्पणियाँ