Israel Hamas War: ‘सरेंडर करो या मरो..हम जीत के लिए लड़ रहे’, हमास की शर्त पर बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक

इजरायली पीएम ने कहा, "हम जीत तक लड़ रहे हैं। हम तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे जब तक हम इसके सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते। हमास का खात्मा और सभी बंधकों की रिहाई हमारा लक्ष्य है।"

Published by
Kuldeep singh

फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के साथ जारी जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बहुत बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमास के सामने बहुत ही सिंपल च्वाइस है वो सरेंडर कर दे या फिर मरने के लिए तैयार रहे। इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प शेष नहीं है। इसका साथ ही उन्होंने हमास की पर्मानेंट सीज फायर की मांग को ठुकरा दिया है। इसी के साथ मिश्र और कतर की युद्ध विराम कराने की कोशिशों को करारा झटका लगा है।

हमास के साथ युद्ध को लेकर एक वीडियो संदेश में इजरायली पीएम ने कहा, “हम जीत तक लड़ रहे हैं। हम तब तक युद्ध नहीं रोकेंगे जब तक हम इसके सभी लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते। हमास का खात्मा और सभी बंधकों की रिहाई हमारा लक्ष्य है।” नेतन्याहू ने जोर देते हुए कहा, “हमास के खात्मे के बाद में यह सुनिश्चित करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगाउंगा कि गाजा कभी इजरायल के लिए खतरा न बने।”

इसे भी पढ़ें: ‘तुम एक आतंकवादी हो…केमिकल और रासायनिक हमले की योजना बनाओ’, शिक्षक ने छात्रों को दिया आतंकी हमले का टास्क, निलंबित

बता दें कि हमास के कब्जे से इजरायल के अब तक 105 बंधकों की रिहाई हो चुकी है और 129 और बंधकों को रेस्क्यू किया जाना है। हमास और इजरायल दोनों ही चाहते हैं कि युद्ध रुक जाए, लेकिन इसको लेकर दोनों के बीच आम सहमति नहीं बन रही है। इसकी मुख्य वजह है इजरायल और हमास की शर्तें। हमास के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया बंधकों और कैदियों की अदला-बदली की पहली शर्त ये है कि इजरायल पूरी तरह से युद्ध रोक दे और गाजा पट्टी को इजरायली सेना पूरी तरह से खारिज कर दे। हालांकि, इजरायल ने हर बार आतंकी संगठन की इस नापाक शर्त को खारिज किया है।

इसे भी पढ़ें: Iran: जहां महिलाएं लड़ रहीं आजादी की लड़ाई, 15 वर्ष में निकाह, 4 साल में 2 बच्चे, पति की हत्या में समीरा को फांसी

एक वरिष्ठ इज़रायली अधिकारी के मुताबिक, नए बधकों की रिहाई को लेकर हमास के साथ कोई एक्टिव बातचीत नहीं हो रही है। लेकिन इस सप्ताह कतर और इजरायल के अधिकारियों के बीच इस तरह के समझौते को लेकर एक बार बातचीत जरूर हुई थी। गौरतलब है कि इजरायल में बीते 7 अक्टूबर 2023 को शनिवार के दिन जब पूरा इजरायल राष्ट्रीय छुट्टियां मना रहा था तो हमास के बर्बर आतंकियों ने हमला कर के 1400 लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी थी। कई महिलाओं और बच्चों का रेप किया गया औऱ उन्हें जिंदा जला दिया गया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ एक्शन शुरू किया था।

Share
Leave a Comment