पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन मार दिया गया है। उरी हमले में शामिल लश्कर के आतंकी हबीबुल्लाह की गोली मारकर ढेर कर दिया गया है। वह मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर के आतंकी हाफिज सईद का दाहिना हाथ था। इससे पहले आज सुबह खबर आई थी कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर दे दिया है।
हबीबुल्लाह को किसने गोली मारी है, यह पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि वह पुलवामा और उरी अटैक में शामिल था। वह पाकिस्तान में मुस्लिम युवाओं को आतंकी बनने के लिए भड़काता था। उरी हमले के बाद भारत की ओर से सर्जिकल स्ट्राइक की गई थी। पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने 20 से अधिक आतंकियों को ढेर किया है।
दाऊद इब्राहिम को दिया जहर
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को कराची में किसी अज्ञात शख्स ने जहर दे दिया है। हालत खराब होने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दाऊद पाकिस्तान में छिपकर रह रहा है और आतंक को बढ़ावा देने वाला पाकिस्तान इस सच्चाई को हमेशा ने नकारता रहा है। दाऊद इब्राहिम मुंबई बम धमाकों का मास्टरमाइंड है। वह जिस अस्पताल में भर्ती है वहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अस्पताल को किले में बदल दिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि इंटरनेट को भी बंद कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर भी अंकुश लगाया गया है। हालांकि अभी इसकी स्वतंत्र पुष्टि नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ