हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार में जिला प्रशासन ने आज यानि शनिवार को दो अवैध मजारों को ध्वस्त कर दिया है। ये मजारें गंगा नगरी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाई गई थीं, जिनपर हरिद्वार के संत समाज ने ऐतराज जताया था।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने पिछले हरिद्वार दौरे में जिला प्रशासन को ये निर्देश दिया था कि हरिद्वार के सनातन स्वरूप को बरकरार रखा जाए। आज जिला प्रशासन ने सबसे पहले भारी फोर्स के साथ खन्ना नगर गली नंबर 4 में बनी अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। इससे पहले प्रशासन ने मजार संचालकों को दस्तावेज दिखाने के लिए पर्याप्त समय दिया था, लेकिन कोई कागज प्रस्तुत नहीं कर पाने से आज प्रशासन ने कार्रवाई कर उक्त अवैध मजार को ध्वस्त कर दिया। मजार ध्वस्त करने के दौरान कोई मानवीय अवशेष वहां नहीं मिले।
दूसरी मजार हरिद्वार के गोविंद पुरी क्षेत्र में हटाई गई है। ये दोनों अवैध मजारें मोहल्ले की सड़कों की भी बाधक बनी हुई थीं। अतिक्रमण हटाने के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि अवैध धार्मिक चिन्हों को हटाने से पूर्व उनके संचालकों को नोटिस देकर पर्याप्त समय दिया गया था। इन मामलों में सुप्रीम कोर्ट की रूलिंग का भी हवाला दिया है।
टिप्पणियाँ